जयपुर। बस्सी थाना पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अवैध खनन करते पाये जाने पर 16 ट्रेक्टर ट्रॉली सहित 1 जेसीबी मशीन जब्त की है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस थाना बस्सी जयपुर पूर्व क्षेत्र में लम्बे समय से अवैध खनन होने के संबंध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। इस अवैध खनन पर प्रभावी कार्यवाही व अंकुश लगाने के लिए एक पुलिस टीम गठित की गई।
जहां गठित टीम ने गांव भांकरी बस्सी जयपुर की पहाड़ी-खान में बड़े स्तर पर होने वाले अवैध खनन को रोकने एवं कार्यवाही के लिए गठित टीम ने दबिश देकर चेजा पत्थर का अवैध खनन, परिवहन करते हुए मौके से ही 16 ट्रेक्टर ट्रॉली व एक जेसीबी मशीन को पुलिस टीम द्वारा जब्त किया गया।