जयपुर। शहर में मोबाइल चोरी कर तीन लोगों के खातों से साढ़े 10 लाख रुपए निकालने का मामला सामने आया है। करधनी थाना इलाके में किसी ने एक युवक का मोबाइल चोरी कर लिया और फिर उसके खाते से ऑनलाइन साढ़े तीन लाख रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकालने की जानकारी मिलने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पीड़ित दिनेश चंद सैन, कुमावत कॉलोनी खातीपुरा के निवासी हैं। इनका फोन 10 तारीख को पवनपुरी बैनाड़ रोड, सब्जी बाजार में चोरी हो गया। पीड़ित की ओर से उस समय कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई। पीड़ित ने अपना मोबाइल दो दिन बाद बंद कराया और नए मोबाइल में नई सिम डाली तो पीड़ित को पता चला कि उसके खाते से पैसा निकल गया है।
इस पर पीड़ित ने बैंक से पैसा जिस खाते में गया उसकी डिटेल लेकर करधनी थाना पुलिस को दी। थाना पुलिस ने जिस बैंक खाते में पैसा गया उसे फ्रीज करवा दिया है। वहीं एक अन्य घटना में मुहाना थाना इलाके में एक युवक का मोबाइल चोरी कर उसके खाते से साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए।
पुलिस के अनुसार कृष्णा नगर गोल्यावास निवासी टीकमचंद ने मामला दर्ज करवाया कि उसका मुहाना मंडी में मोबाइल चोरी हो गया था। मोबाइल चोरी होने के बाद किसी ने उसके खाते से ऑनलाइन साढ़े चार लाख रुपए निकाल लिए। खाते से रुपए निकालने का पता पीड़ित को दूसरी सिम लेकर उसे चालू करने पर लगा। जब उसके मोबाइल पर खाते से रुपए निकालने का मैसेज आया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल मुन्नाराम कर रहे है।
दूसरी घटना में टूटी पुलिया निवासी भगवान सिंह ने मुहाना थाने में मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से बिहार गया था। वहां पर उसका मोबाइल चोरी हो गया। इस पर वहां पर मोबाइल चोरी का मामला दर्ज करवाया। जयपुर आकर उसने दूसरी सिम लेकर मोबाइल चालू किया तो उसके खाते से 2.64 लाख रुपए निकालने का मैसेज आया। घटना 11 अक्टूबर की है। इस मामले की जांच भी हेड कांस्टेबल मुन्नाराम कर रहे है।