जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में चोर एक सूने मकान का ताला तोड़कर करीब 10 लाख और सोने चांदी के जेवरात ले गए। घटना के समय पीड़ित परिवार अपने रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में शरीक होने गए थे। पुलिस के अनुसार हरि मार्ग मालवीय नगर निवासी किशन गोपाल गोयल ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपने परिवार के साथ अपने रिश्तेदार के यहां होटल में शादी समारोह में शरीक होने गया था।
17 को वह परिवार के साथ होटल में शादी में शरीक हुआ और वह 19 नवम्बर को वापस घर लौटा। वापस लौटने पर उसने मकान का ताला टूटा पाया और कमरों के साथ अलमारी का सामान बिखरा हुआ था। इस पर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित ने बताया कि चोर मकान से 10 लाख रुपए की नकदी, चांदी के 12 गिलास, चांदी के 80 सिक्के, दो घड़ियां, चांदी के जेवर, बिछिया, चांदी की पायल, चांदी के बर्तन, घर के मंदिर से नकदी, सोने की तीन तोले की चेन, सोने की अंगूठी और छोटे भाई के 25 हजार रुपए ले गए।
कार का शीशा तोड़कर महिला का नकदी से भरा पर्स पार
अशोक नगर थाना इलाके में चोर कार का शीशा तोड़कर महिला का नगदी व अन्य सामान से भरा पर्स ले गए। पुलिस के अनुसार बगरू वालों का रास्ता चांदपोल निवासी कोमल शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि वह अशोक नगर में स्थित एक कैफे में गई थी। कार उसने कैफे की पार्किंग में खड़ी की थी। चोर कार का शीशा तोड़कर पिछली सीट पर रखा पर्स ले गए। पर्स में डेबिट कार्ड, आधार कार्ड, 12 हजार और अन्य दस्तावेज रखे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।