जयपुर। प्रताप नगर स्थित शिवम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 100 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया। इस दौरान आर्थो, यूरो, हार्ट समेत विभिन्न सेक्टर के चिकित्सको से आमजन ने निशुल्क कंसल्टेशन एवं दवाईयां प्राप्त की। इस दौरान चिकित्सको ने हेल्दी लाइफ स्टाइल से जीवन जीने के टिप्स दिए।
शिविर के दौरान ही आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. जितेंद्र सिंह कोठारी ने स्किन संबंधित समस्याओं के समाधान के आयुर्वेदिक तरीके बताए। इस अवसर पर निशुल्क आयुर्वेदिक फेस पैक भी महिलाओं को लगाए गए। हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजकुमार जैन ने बताया कि सामाजिक सरोकारो के क्रम मे नियमित रूप से इस तरह के आयोजन किए जाते है।