जयपुर। एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर 100 से अधिक कैंसर वॉरियर्स को सम्मानित किया गया। ये वॉरियर्स वे लोग थे जिन्होंने विभिन्न स्टेज के कैंसर से मुकाबला किया और इसे शिकस्त दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हॉस्पिटल के एमडी डॉ. एसबी झवर ने वॉरियर्स सम्मानित किया और इनके हौंसले एवं कैंसर से लड़ने के जज्बे को सराह। सभी कैंसर वॉरियर को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
इस दौरान कैंसर से उबरे वॉरियर्स ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं इस कठिन समय में अपना साथ देने वाला चिकित्सको एवं परिजनो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में जयपुर कैंसर रिलीफ सोसाइटी के अध्यक्ष अनुज माथुर ने सभी वॉरियर्स के जज्बे की सराहना की। उन्होंने कैंसर को लेकर सरकार द्वारा किए जाने वाले कार्यों की जानकारी दी एवं सोसायटी द्वारा कैंसर के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के बारे मे जानकारी दी।
कार्यक्रम में कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉ. पुलकित नाग, डॉ. अदिति मित्तल, डॉ. राहुल यादव, डॉ. सोनू गोयल, डॉ. आशीष वर्मा ने विभिन्न सत्रों में संबोधित करते हुए कैंसर रोग से लड़ने, कारण , बचाव एवं इलाज समेत अन्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। एपेक्स हॉस्पिटल समूह के ग्रुप सेल्स हेड ऋतुराज सिंह ने कार्यक्रम का संयोजन किया। दीपक शर्मा एवं फैज खान ने कार्यक्रम का संचालन किया।