जयपुर । ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस थाना बस्सी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गेहु के खेत मे उगाऐ कैनेबिस के 1005 हरे पौधे (बजन 18 किलो 420ग्राम) जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत पुलिस थाना बस्सी ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से गेहु के खेत मे उगाऐ कैनेबिस के 1005 हरे पौधे (बजन 18 किलो 420ग्राम) जब्त कर आरोपी मनोहर निवासी तूंगा जयपुर को गिरफ्तार किया है।