जयपुर। अयोध्या धाम में 22 जनवरी को रामलला की प्राण -प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर गुजरात के वडोदरा में 108 फीट लंबी अगरबत्ती बनाकर अयोध्या के लिए रवाना की गई। जो जयपुर के कानोता इलाके में पहुंची। 108 फीट लंबी अगरबत्ती कानोता पहुंचने की सूचना पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही भक्तजनों का तांता लग गया। अधिकांश श्रद्धालु 108 फीट लंबी अगरबत्ती के पास पहुंच कर दड़वत करते हुए दिखाई दिए।
गौरतलब है कि 108 फीट लंबी अगरबत्ती गुजरात के वडोदरा में तैयार की गई है। इसे बनाने के लिए पंचगव्य और हवन सामग्री के साथ गाय के गोबर का उपयोग किया गया है। इसका कुल वजन 3 हजार 500 किलो है। वडोदरा से अयोध्या पहुंच रहीं इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख से ऊपर है। इसे तैयार करने के लिए 6 महीने का समय लगा है। अगरबत्ती बनाने वाले विहा भरवाड ने बताया कि एक बार इस जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती है। 22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित मंदिर में श्री रामलला के विराजमान होने से पहले ही 108 फीट लंबी अगरबत्ती 110 फीट लंबे रथ से वडोदरा से अयोध्या भेजी जाएगी।