जयपुर। 10वीं पास युवक ने राजस्थान पुलिस की साइट हैंक उसके माध्यम से व्यापारियों से लेकर राजनेताओं तक को ब्लैकमेल किया। इसके माध्यम से आरोपी के मोटी रकम कमाई। आरोपी 10वीं पास साइबर क्रिमिनल यूपी के गाजियाबाद निवासी सौरभ साहू को दिल्ली पुलिस की क्राइम बांच ने पकड़ लिया। आरोपी ने पुलिस की क्राइम ब्रांच की ईमेल आईडी हैक कर ली। उस ईमेल आईडी से लोगों की कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाकर उनको ब्लैकमेल किया।
पुलिस के नाम से बैंकों को ईमेल कर कई लोगों के अकाउंट फ्रीज करा दिए। कई बॉलीवुड एक्टर और राजनेताओं की डिटेल भी चुराई। पुलिस को इस पूरे प्रकरण का पता करीब डेढ़ महीने पहले एक शख्स द्वारा पुलिस को अपने बैंक खाते के फ्रीज होने की शिकायत करने पर पता चला। इससे पूरे महकमे में हड़कंप मच गया। राजस्थान पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 50 हजार का इनाम घोषित किया।
6 मार्च 2024 को जयपुर का रहने वाला शोएब शरीफ खान राजस्थान पुलिस के साइबर क्राइम ऑफिस में पहुंचा। शोएब ने बताया कि उसका आईसीआईसीआई बैंक में अकाउंट है। इस अकाउंट को राजस्थान पुलिस के स्पेशल क्राइम ब्रांच के आईटी सेक्शन की आईडी से बैंक में मेल भेजकर फ्रीज करवाया गया है। शोएब ने अकाउंट फ्रीज करने की वजह जाननी चाही। शोएब की शिकायत पर पुलिस ने पड़ताल की तो सामने आया कि स्पेशल क्राइम ब्रांच के आईटी सेक्शन की इस मेल आईडी से कई सारे मेल कर कॉल डिटेल निकवाने के साथ खातों को सीज करवाया गया है।