जयपुर। सीतापुरा स्थित एनएवी इंडिया में आयोजित जॉब फेयर में 1100 से अधिक युवा प्रोफेशनल्स शामिल हुए। विभिन्न राउंड्स के बाद 180 कैंडिडेट्स को सफल होने पर लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गया। फेयर में एमबीए, एमकॉम, सीएस, सीए समेत अन्य प्रोफेशनल्स ने हिस्सा लिया, जिनमें चयनित प्रोफेशनल्स को हाथों हाथ लेटर ऑफ इंटेंट जारी किया गए।
इसके बाद सफल रहे कैंडिडेट्स का एचआर राउंड होगा एवम उन्हे अंतिम रूप से चयनित किया जाएगा। संस्थान के एचआर हेड लवलीश रुपानी ने बताया कि अभ्यर्थियों का चयन विभिन्न प्रोसेस के बाद किया गया, जिसमें प्री स्क्रिनिंग के बाद एप्टीट्यूट एवं अन्य टेस्ट ऑनलाईन माध्यम से लिए गए, एवं फिर शॉर्टलिस्ट कैंडीडेट्स का इंटरव्यू किया गया। उन्होंने बताया कि संस्थान की ओर से समय-समय पर इस तरह के कैम्पस ड्राइव आयोजित किए जाते हैं।