जयपुर। श्री श्वेतांबर स्थानकवासी जैन संस्था की ओर से शिवम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में श्योपुर रोड स्थित अल्प बचत केंद्र में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में जैन समाज समेत अन्य सभी समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और करीब 120 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।
इस दौरान एसएसएच के चिकित्सा न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. करण बेनीवाल, डॉ. अनीश चौहान और डॉ. जितेंद्र सिंह कोठारी ने शिविर में सेवाएं दी और निशुल्क परामर्श के साथ ही बेहतर लाइफ स्टाइल के टिप्स भी दिए। चिकित्सकों ने यूरिन, ऑर्थो, पथरी, बांझपन समेत अन्य मौसमी व अन्य बीमारियों पर कंसल्टेशन दिया।
शिविर में बीपी, शुगर, थायराइड, बीएमटी आदि जांचे भी निशुल्क की गई। हॉस्पिटल के एमडी डॉ. राजकुमार जैन ने बताया कि इस तरह के शिविर नियमित रूप से आयोजित किए जा रहे है एवं विभिन्न समाजों के साथ मिलकर इस क्रम को आगे बढ़ा रहे है।