November 22, 2024, 10:12 pm
spot_imgspot_img

उदयपुर पुलिस ने शनिवार को चलाया विशेष अभियान: पुलिसकर्मियों की 120 टीमों ने दबिश देकर 370 बदमाशों को किया गिरफ्तार

जयपुर/उदयपुर। जिला पुलिस ने शनिवार अल सुबह एरिया डोमिनेंस के तहत जिले भर में विशेष अभियान चलाया। जिले के 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों की 120 टीमों ने एक साथ 700 स्थान पर दबिश देकर 370 बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल द्वारा आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु जिले में आदतन अपराधी, प्रकरण में वाछिंत, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटियों तथा अन्य आपराधिक पृष्ठभुमि के बदमाशों की धरपकड व एरिया डॉमिनेंस के संबंध में शनिवार को विशेष अभियान चलाया गया। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश ओझा, गोपाल स्वरूप मेवाडा व श्रीमती अजंना सुखवाल एवं जिले के समस्त वृताधिकारियों के सुपरविजन में जिले के प्रत्येक थाने में थानाधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 120 टीमों का गठन किया गया।

जिले में करीब 600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा बदमाशों की धरपकड हेतु प्रात 05.00 एएम पर एक साथ कार्यवाही की गई। गठित टीमों द्वारा जिले में करीब 700 स्थानों पर दबिश दी गई। कार्यवाही के दौरान टीमों द्वारा आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, स्थाई वांरटी/उदघोषित, गिरफ्तारी वांरटी, प्रकरण में वांछित व अन्य मामलों सहित कुल 370 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

इनमें आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, हत्या/हत्या का प्रयास, लूट, डकैती आदि जघन्य अपराधों में 04, स्थाई वांरटी/उदघोषित, गिरफ्तारी वांरट में 26 व जिले के थानो में विभिन्न धाराओं में दर्ज प्रकरणों में वांछित 29 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 310 बदमाशों को इंसदादी कार्रवाई के तहत गिरफ्तार किया गया।

एसपी गोयल ने बताया की जिले में अपराधियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही आगे भी लगातार जारी रहेगी। पूर्व दिवसों में गंभीर अपराधो में सक्रिय 31 अपराधियों को चिन्हित किया जाकर उन पर निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट पत्रावलिया खोली गई। उन्होंने आमजन से अपील की है कि अपराध व अपराधियों की सूचना पुलिस को देवे, सुचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles