जयपुर। राष्ट्रीय रोजगार प्रशिक्षण शोध संस्थान जयपुर के उपाध्यक्ष शेखर कुमावत के माता-पिता की स्मृति में तृतीय विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन लालकोठी विधानसभा के पास स्थित परिसर में किया गया। राष्ट्रीय रोजगार प्रशिक्षण शोध संस्थान के निदेशक सी.एल. मीना ने बताया कि राजस्थान में “रक्तदान करो-प्रत्येक अमूल्य जीवन बचाओ” अभियान के तहत लगाए गए इस शिविर में सर्व समाज के युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इसमें संस्थान में तीन ब्लड बैंक संस्थाओं को इसमें आमंत्रित किया था,जिसमें 140 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया ताकि किसी गरीब मरीज को इमरजेंसी होने पर रक्त उपलब्ध करवाकर अमूल्य जीवन बचाया जा सके। इसमें मुख्य रूप से राजस्थान सरकार के जयपुरिया ब्लड बैंक, अपेक्स ब्लड बैंक, स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक तथा तुलसी मेमोरियल द्वारा संचालित फुलेरा ब्लड बैंक संस्थान की टीमों ने सेवाएं दीं। इस सामाजिक सराहनीय कार्य में आयोजकों का उत्साह बढ़ाने के लिए सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र भेंट कर सम्मानित किया।