जयपुर । शिवम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की ओर से ओर से तुंगा क्षेत्र में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 150 लोगों ने लाभ उठाया। इस दौरान सीबीसी, एलएफटी, आरएफटी, ईएसआर, ईसीजी आदि जांचे निःशुल्क की गई।
शिविर में अस्पताल की ओर से डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. अनीश चौहान, डॉ. शालिनी गर्ग की टीम ने सेवाएं दी एवं मरीजों को कंसल्टेशन के साथ ही लाइफ स्टाइल को बेहतर करने के टिप्स दिए।
अस्पताल के एमडी डॉ. राजकुमार जैन ने बताया कि समय समय पर इस तरह के सामाजिक सरोकारों से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहते है, उन्होंने बताया कि हॉस्पिटल में अत्याधुनिक तकनीकों से लैस सुविधाएं सुपरस्पेशियलिटी क्षेत्र में उपलब्ध है, जिससे मरीजों को किफायती एवं सटीक इलाज मिल रहा है।