जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में अपहरण कर एक 16 वर्षीय स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पुलिस जानकारी के अनुसार स्कूल जाते समय ऑटोरिक्शा से आए पड़ोसी लड़का जबरन उठा ले गया और ऑटोरिक्शा में जबरदस्ती करने की कोशिश की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में नाबालिग पीड़िता ने दो आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी 16 वर्षीय स्कूली छात्रा ने मामला दर्ज करवाया है कि 6 अगस्त को सुबह वह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इस दौरान वाटिका से पैदल जाते समय पीछे से पड़ोस में रहने वाले दो आरोपित ऑटो रिक्शा लेकर आए। ऑटोरिक्शा आगे लगाकर उसको रास्ते में रोक लिया और वहीं पीछे बैठे एक अन्य आरोपित पड़ोसी ने उसको जबरन ऑटोरिक्शा में खींचकर बैठा लिया। शोर मचाने की कोशिश करने पर हाथ से मुंह दबाकर बंद कर दिया।
कुछ दूरी पर ले जाकर आरोपित पड़ोसी ने ऑटोरिक्शा में उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। छेड़छाड़ का विरोध कर शोर मचाने पर उसे और परिवार को मारने की धमकी दी। चिल्लाने पर लोगों को आते देखकर दोनों आरोपित फरार हो गए। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई और फिर शिवदासपुरा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।