April 19, 2025, 3:58 pm
spot_imgspot_img

दौड़ते कदमों का उत्सव – 16वीं एयू जयपुर मैराथन 2 को, बिब एक्सपो से ले सकेंगे रनिंग किट

जयपुर। ‘दौड़ते कदमों का उत्सव..’ 16वीं एयू जयपुर मैराथन का आयोजन 2 फरवरी को है। इस वर्ष की एयू जयपुर मैराथन कई नए आकर्षणों और रोमांचक आयोजनों के साथ यादगार बनने जा रही है। फुल मैराथन की शुरूआत तड़के 3 बजे से होगी। इसके बाद हाफ मैराथन, 10 किमी, 5 किमी और फन रन के लिए रनर्स दौड़ लगाएंगे।

इससे पहले 31 जनवरी और एक फरवरी को बिब एक्सपो में एयू जयपुर मेराथन सेलिब्रेशन परेड, तिजारिया जयपुर रनर्स एवं पेसर्स अवॉर्ड और एम्बेसडरस मीट के आयोजन होंगे। 31 जनवरी और एक फरवरी को मैराथन के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके धावक अपने बिब एवं किट प्राप्त कर सकेंगे। यह जानकारी एयू जयपुर मैराथन के आयोजकों ने सी स्कीम स्थित एक निजी होटल में बुधवार को आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। इस दौरान 31 जनवरी और एक फरवरी को आयोजित अन्य कार्यक्रमों की जानकारी भी जानकारी भी साझा की।

कार्यक्रम आयोजक पं. सुरेश मिश्रा ने कहा कि विगत 15 वर्षों से रिकॉर्ड का पर्याय बन चुकी एयू जयपुर मैराथन इस बार भी रिकॉर्ड के नए आयाम गढ़ने को तैयार है। यह मैराथन न केवल खेल भावना को प्रोत्साहित करती है, बल्कि जयपुर को वैश्विक स्तर पर एक नई पहचान भी दिलाती है। उन्होंने जयपुरवासियों से इस महोत्सव का हिस्सा बनकर इसे ऐतिहासिक बनाने में योगदान देने की अपील की। वहीं वर्ल्ड ट्रेड पार्क के चैयरमेन अनूप बरतरिया ने कहा कि इस आयोजन में भाग लेना न केवल एक स्वास्थ्यवर्धक कदम है, बल्कि यह शहर की एकता और उत्साह को भी दर्शाता है।

इस अवसर पर एयू स्माल फाइनेंस बैंक के संस्थापक, एम ड़ी और सीईओ, संजय अग्रवाल ने कहा, “एयू जयपुर मैराथन जयपुर की जीवंतता का प्रतीक और यह देश भर में फिटनेस के प्रति उत्साही लोगों के लिए प्रेरणा बन गई है। इस बार हम बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 16वीं एयू जयपुर मैराथन के लिए एक साथ आए रहे हैं और हमें यह देखकर प्रसन्नता है कि कैसे यह मैराथन सामुदायिक, सांस्कृतिक, और परिवर्तन का उत्सव बन गया है। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक में, हम सार्थक ‘बदलाव’ लाने में विश्वास करते हैं, और यह मैराथन इस बात का एक सुनहरा उदाहरण है कि कैसे सामूहिक प्रयास बड़े पैमाने पर समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। हमारे साथ इस वर्ष की मैराथन को खास बनाने में शामिल होने के लिए हम आप सभी का स्वागत करते हैं।”

एयू जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि, यह केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि जयपुरवासियों के जोश और उमंग का उत्सव है। यह स्वस्थ जीवनशैली, सामुदायिक एकता और जयपुर की गौरवशाली परंपरा का प्रतीक भी है। उन्होंने कहा कि यह मैराथन हर साल नए कीर्तिमान स्थापित करती है और शहरवासियों के उत्साह एवं समर्थन से इस बार भी एक नया इतिहास रचा जाएगा।

गौरतलब है कि वर्ल्ड ट्रेड पार्क और संस्कृति युवा संस्था द्वारा एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक के सहयोग, पावर्ड बाय आवास फाइनेंस व को-पावर्ड बाय आईएनए सोलर से आयोजित होने वाली 16वीं एयू जयपुर मैराथन में दुनियाभर के 25 देशों के धावक भाग लेने वाले हैं। एक लाख से अधिक धावकों के शामिल होने की उम्मीद की जा रही है। बॉलीवुड के कई बड़ी सेलिब्रिटी रनर्स को चीयर करते हुए नजर आएंगे।

बिब एक्सपो व एम्बेसडर्स मिट :

बिब एक्सपो: 31 जनवरी, सुबह 10.30 बजे : ऑगर्ल विद एयू जयपुर मैराथन सेलिब्रेशन परेड का आयोजन किया जाएगा जिसमें युवा समूह, राष्ट्रीय एथलीट, पैरा एथलीट, जयपुर धावक, लोक कलाकार, रेस टेक्निकल, रेस मार्शल सहित कई अन्य समूह भाग लेंगे। शाम 7.00 बजे : 16 श्रेणियों में तिजारिया जयपुर रनर्स पुरस्कार दिए जाएंगे।

एम्बेसडर्स मिट: एक फरवरी, 3.30 बजे : पीएम पेसर्स व एम्बेसडर्स मिट पीएम पेसर्स व एम्बेसडर्स मिट का आयोजन होगा जिसमें रनिंग कम्युनिटी से जुड़ी चर्चाएं, फिटनेस सेमिनार और मैराथन से संबंधित विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

मैराथन टाइमिंग: एयू इंटरनेशनल मैराथन सुबह 3 बजे से शुरू होगी। हाफ मैराथन को सुबह 5 बजे रवाना किया जाएगा। आवास ग्रीन 10 किमी रन का समय सुबह 6:45 बजे और आईएनए 5 किमी टाइम रन 7:10 बजे रखा गया है। ड्रीम रन को सुबह 7:20 हरी झंड़ी दिखाएंगे।

पार्किंग व एंट्री: धावकों की एंट्री रामनिवास बाग के न्यू गेट के सामने वाले गेट से होगी। वे अपना वाहन राम निवास बाग और रामलील मैदान की पार्किंग में खड़ा कर सकेंगे। मैराथन अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से स्टार्ट होगी।

रूट मैप: अल्बर्ट हॉल साउथ गेट से शुरू होकर – त्रिमूर्ति सर्किल – बिडला मंदिर – मालवीय नगर पुलिया से बाए मुड़कर , अपैक्स सर्किल से यू टर्न लेकर मालवीय नगर पुलिया होते हुए , वर्ल्ड ट्रेड पार्क , जवाहर सर्किल – बजाज नगर से बाए मुड़कर टोंक रोड पुलिया अंडरपास से मुड़कर वापस जवहर कला केंद्र से होते हुए अल्बर्ट हॉल पर समाप्त होगी , जिसमे 42 किमी के धावक इस रूट के दो राउंड लगायेंगे , 21 किमी के एक राउंड ,10 किमी के धावक एम् एन आई टी से वापस आयेंगे , 5 किमी के धावक गाँधी सर्किल से वापस आयेंगे, ड्रीम रन और ओम वर्ल्ड रिकॉर्ड वर्ल्ड ट्रेड पार्क समाप्त होगी

अन्य सुविधाएं: मैराथन के दौरान 28 हाइड्रेशन पॉइंट, 27 चीयरिंग जोन और 12 मेडिकल स्टेशन स्थापित किए जाएंगे ताकि धावकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

दुप्ट्टा पहनकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड —
इस बार बसंती थीम को ध्यान में रखते हुए 10 हजार से अधिक महिला धावक एक साथ पीला दुपट्टा पहनकर दौड़ लगाते हुए नजर आएंगे। यह एक विश्व रिकॉर्ड होगा।

ओम मन्त्र से गूंजेगा जयपुर ओम टीशर्ट पहनकर दौड़ेंगे रनर्स —
ओम मन्त्र चेंटिंग करके ओम टी शर्ट पहनकर इस बार 14,000 से अधिक धावक भाग लेंगे और पिछले रिकॉर्ड (12,397) को तोड़ने का प्रयास होगा। रन से पहले धावक ओ३म् मन्त्र की चंटिंग कर्नेगे और फिर ओ३म् की टीशर्ट पहन दौड़ लगाकर विश्व रिकॉर्ड ब्रेक की कोशिश करेंगे।

रेस डायरेक्टर रवि गोयनका ने बताया कि 16वीं एयू जयपुर मैराथन में दो विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास किया जाएगा। मेडिकल सुविधाओं के लिए जीवन रेखा अस्पताल द्वारा 12 मेडिकल स्टेशन, तीन एम्बुलेंस, 2 बाइक को तैनात किया गया है। रेस के रूट पर पेयजल, एनर्जी ड्रींक और ऑरेंज स्टेशन सहित कुल 27 स्टेशन बनाए गए हैं। रूट पर लोक कलाकार, ज़ुम्बा और अन्य गतिविधियां रनर्स का जोश बढ़ाते हुए नजर आएंगे। सुचारू व्यवस्थाओं के लिए दो हजार से अधिक वॉलंटियर्स की तैनाती की गयी है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles