जयपुर। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राजा पार्क स्थित साईं मंदिर का 17 वां वार्षिकोत्सव रविवार को धूमधाम से साथ मनाया गया । जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। अध्यक्ष श्री राम जुनेजा ने बताया कि इस मौके पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राजा पार्क स्थित साईं मंदिर में आयोजन के तहत रविवार प्रातः सवा 11 बजे बाबा साईं का मंत्रोच्चारों के बीच अनेक द्रव्य और पवित्र औषधियों से महाभिषेक किया गया ।
इसके बाद सुगंधित फूलों की विशेष झांकी सजाकर मनोहरी पोशाक धारण करवाई गई । आयोजन की कड़ी में साईं दरबार में भजन मंडली की ओर से कीर्तन आरती आदि का विशेष आयोजन हुआ ।जिसमें भजन गायकों ने साईं के भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात सवा 12 बजे प्रसाद वितरण किया गया ।
निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन
साईं मंदिर के 17वें वार्षिकोत्सव में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन भी हुआ। जिसमें डायबिटीज, शुगर, बीपी सहित अन्य कई प्रकार के मौसमी बीमारियों का इलाज प्रमुख चिकित्सकों द्वारा किया गया । आयोजन के तहत शाम को 6 से भंडारा प्रसादी का आयोजन हुआ । मंदिर आयोजन समिति से जुड़े श्रीराम जुनेजा, शिवराज अरोड़ा, इंद्रजीत शर्मा ,किशन भाटिया ने बताया कि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर राजा पार्क में हर वर्ष की तरह भांति इस वर्ष भी साईं पालकी यात्रा का विशेष आयोजन संपन्न हुआ है।
इस मौके पर पालकी यात्रा शाम 4 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से रवाना हो कर परनामी मंदिर, नागपाल मेडिकल, ध्रुव मार्ग, विजयपथ होती हुई वापस मंदिर पहुंची जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया । इस महाआरती में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा की महाआरती की तथा कीर्तन के साथ अन्य आयोजन भी संपन्न हुए हुए है। महाआरती के पश्चात् विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।