जयपुर। श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर की 19वीं श्री श्याम भजन संध्या शिप्रा पथ मानसरोवर के टैगोर इंटरनेशनल स्कूल स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में आयोजित की गई। सेवा संघ के अध्यक्ष विमल कुमार सोनी ने बताया कि श्याम प्रभु का दरबार सजाकर मनमोहक श्रृंगार कर छप्पन भोग की झांकी सजाई । भजन संध्या में मुंबई की प्रीत प्रेरणा श्रीवास्तव के साथ जयपुर के संजय पारीक, अमित नामा, सुनील-शैली, निशा गोविंद, लक्ष्मीकांत, गोपाल सेन और दौसा के अजय शर्मा सहित अनेक भजन गायकों ने श्याम प्रभु के दरबार में हाजिरी लगाई। पुष्प और इत्र वर्षा के बीच आयोजित भजन संध्या में अनेक लोगों ने हाजिरी दी।
काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज, श्री श्याम मंदिर कमेटी खाटू श्यामजी के मंत्री श्याम सिंह चौहान, सालासर धाम के जय पुजारी के सान्निध्य में आयोजित भजन संध्या के मुख्य अतिथि सांसद रामचरण बोहरा, बगरू विधायक कैलाश वर्मा, राजस्थान पुलिस के पूर्व महानिदेशक भूपेंद्र यादव, शिक्षाविद् कमल राठौड़ प्रख्यात चिकित्सक डॉ. एस बी सोलंकी, डॉ. पूनम उपाध्याय, समाजसेवी ओम प्रकाश मोदी भजन संध्या में शिरकत की।