जयपुर। मानसरोवर स्थित दीप स्मृति ऑडिटोरियम में श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर का 20वां वार्षिकोत्सव भक्ति भाव से मनाया गया । श्री श्याम सेवा संघ मानसरोवर के अध्यक्ष विमल कुमार सोनी ने बताया कि वार्षिकोत्सव पर श्याम प्रभु का मनमोहक दरबार सजाकर फूलों से आकर्षक श्रृंगार किया । छप्पन भोग की झांकी सजाकर अखंड ज्योति प्रज्वलित कर पुष्प और इत्र वर्षा के बीच श्याम प्रभु को रिझाया । कोलकाता से संजू शर्मा के अलावा जयपुर के शुभम शर्मा, तृप्ति केशव लड्ढ़ा, महेश परमार, अभिषेक नामा, गिरिराज शरण, गोपाल सैन, राजेश आटोलिया, निशा-गोविंद सहित अन्य मीठे- मीठे भजनों से श्याम प्रभु को रिझाया । कीर्तन में बाबा श्याम के इत्र वर्षा पुष्प वर्षा भक्तों के द्वारा होती रही ।
मेरे शीश के दानी का सारे जग में डंका बाजे । साथी हमारा कौन बनेगा तुम ना सुनोगे तो कौन सुनेगा । कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है । भजन संध्या का शुभारंभ दोपहर 12:15 बजे बाबा श्याम की अखंड ज्योत प्रज्वलित कर हुआ। बाबा श्याम को अर्पित 1000 निशान कीर्तन में उपस्थित श्याम भक्तों को प्रसाद के रूप में भेंट किए गए ।
भजन संध्या में पधारे खाटू धाम से श्याम सिंह चौहान , काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास महाराज, ऊंची पैड़ी हाथोज धाम के महंत महामंडलेश्वर बालमुकुंद आचार्य महाराज, सालासर बालाजी धाम के जय पुजारी महाराज ने आयोजन में शिरकत की । आयोजन में पधारे श्याम सेवी संस्थाओं का संस्था परिवार के द्वारा माला दुपट्टा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । संत महंतों के द्वारा बाबा श्याम की महाआरती के साथ वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ।