जयपुर। रविवार को जयपुर शहर के 93 वार्ड पार्षद नीरज अग्रवाल द्वारा अपने जन्म दिवस व 2008 में जयपुर बॉम्ब ब्लास्ट में शहीद हुये लोगों की याद में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें 237 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। समाजसेवी कपिल चोपड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में हजारों लोगों ने शिरकत कर पार्षद नीरज को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर हवामहल विधायक बालमुकुन्दाचार्य, हेरिटेज महापौर मुनेश गुर्जर, भाजपा नेता मंजू शर्मा, रवि नैय्यर, चन्द्रमोहन बटवाड़ा, समाजसेवी बिमलेश अग्रवाल, भूतपूर्व भाजयुमों प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा, ग्रेटर उप-महापौर पुनित कर्णावत, भाजपा महिला जिला अध्यक्ष अनुराधा माहेश्वरी, हेरिटेज उप-महापौर असलम फारूखी, फोर्टी अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, राडा अध्यक्ष चाननमल अग्रवाल सहित अनेक पार्षद व गणमान्य लोगों ने शिरकत की।
नीरज अग्रवाल ने बताया कि उनके द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन पिछले 16 सालों से किया जा रहा है। नीरज अग्रवाल और कपिल चोपड़ा ने सभी रक्तदाताओं व नागरिकों का हार्दिक आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया।