जयपुर। भारत की प्रतिभावान मॉडल्स को ग्लैमर के क्षेत्र में बेहतरीन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पेजेंट मिस इटर्नल इंडिया 2024 का ग्रांड फिनाले 9 नवंबर को अजमेर रोड स्थित द राजबाग रिसॉर्ट में होने जा रहा है। आयोजक नवीन कुमावत और दीपिका सिंह ने बताया कि शाम 7 बजे से शुरू होने वाली इस सौंदर्य प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से आई 30 फाइनलिस्ट मॉडल्स खिताब जीतने के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगी।
इस दौरान ज्यूरी मेंबर्स डिजाइनर ड्रेसेज में सजी धजी मॉडल्स की कैटवॉक के अलावा टैलेंट राउंड में उनकी बहुमुखी प्रतिभा के आधार पर विजेता का चयन करेंगे। कार्यक्रम में सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर मिसेज अर्थ इंटरनेशनल अनु एलेक्स, मिस इंडिया 2013 सिमरन आहूजा, बॉलीवुड एक्टर जस्सी कपूर मौजूद रहेगी।
मिस इटर्नल इंडिया के आयोजक नवीन कुमावत और दीपिका सिंह ने बताया कि ब्यूटी कांटेस्ट के कैटवॉक राउंड में मॉडल्स फैशन लेबल शिबूरा के अलावा ए न्यू बाय अनुराधा एवं डेप्स एंड सेप्स बाय दीपिका का लेटेस्ट कलेक्शन एवं लेक्मे एकेडमी लालकोठी का मेकअप एंड स्टाइलिंग ट्रेड्स शोकेस करेंगी, वहीं टैलेंट और क्वेश्चन-आंसर राउंड में जज मॉडल्स में ब्यूटी विद ब्रेन की परख करेंगे।
15 सब टाइटल्स के अलावा सबसे योग्य प्रतिभागी को मिस इटर्नल इंडिया 2024 के खिताब से नवाजा जाएगा, जिन्हें क्राउन और शेश पहनाने के साथ ही गिफ्ट हैम्पर्स भेंट कर सम्मानित किया जाएगा। ब्यूटी कॉन्टेस्ट के आयोजन में भारत 24 एवं फर्स्ट इंडिया न्यूज, वर्लसलिंग प्रोडक्शन हाउस, एसजीएम आउटडोर, शिव ज्वेलर्स, स्किनाइट लेजर एंड हेयर, ड्रॉयड फर्नीचर, सफारी होटल ग्रुप, पीपुल्स चॉइस इवेंट्स, वैश्वी मल्टीवेंचर्स सहयोगी हैं।