April 25, 2025, 12:23 am
spot_imgspot_img

धाकड़ महासभा का 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा में

जयपुर। श्री धाकड़ महासभा का दो दिवसीय 32वां राष्ट्रीय अधिवेशन कोटा के दशहरा मैरान में आयोजित किया जाएगा। 8 और 9 फरवरी को होने वाले इस दो दिवसीय अधिवेशन में समाज के सामाजिक,आर्थिक और राजनीतिक विषयों पर विचार -विमर्श किया जाएगा।

अधिवेशन में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि के रुम में शामिल होंगे। इनके साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद रोडमल नागर भी कार्यक्रम की शिरकथ करेंगे। बैठक में गोविन्द धाकड़, विजयसिंह धाकड़, सुखवीर धाकड़, भरत धाकड़ समेत प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान अधिवेशन को लेकर पदाधिकारियों ने पोस्टर का विमोचन किया और कोटा चलो का नारा दिया।

रणनीति तैयार करने को लेकर विधायक आवास पर हुई बैठक

दो दिवसीय 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियों को लेकर जयपुर समाज समिति की ओर से विधायक आवास पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने की। इस बैठक में समाज के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी और अधिवेशन में अधिक से अधिक लोगों को जुटाने की योजना बनाई। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया कि समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर इस 32वें राष्ट्रीय अधिवेशन में कोटा पहुंचना चाहिए। जयपुर और भरतपुर स्तर में बैठके आयोजित करनी चाहिए।

इसके लिए जयपुर को अलग-अलग क्षेत्रों में बांटकर प्रत्येक क्षेत्र के लिए दो पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी जानी चाहिए। इससे अधिवेशन में अधिक से अधिक भाग लेंगे।उन्होने बताया कि समाज को संगठित रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। ये अधिवेशन समाज की शक्ति और एकता का प्रतीक बनेगा। इस अधिवेशन में हर क्षेत्र से लोग कोटा पहुंचे और अपनी उपस्थिति दर्ज कराए।

समाज संगठित होगा, तो नजर आएगी ताकत: संजय धाकड़

अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय धाकड़ ने कहा, ‘जब समाज संगठित होगा, तभी उसकी ताकत नजर आएगी। इस अधिवेशन में समाज की शक्ति का प्रदर्शन होना चाहिए। हमें यह दिखाना है कि धाकड़ समाज एक संगठित और प्रभावी शक्ति है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अधिवेशन में एक लाख से अधिक लोग हिस्सा लेंगे।

महिलाओं की भागीदारी पर जोर: मेहता

बैठक में पूर्व यूआईटी चेयरमैन रामकुमार मेहता ने कहा, ‘यह अधिवेशन समाज की भविष्य की दिशा तय करेगा। जयपुर और भरतपुर से अधिक से अधिक लोग इसमें भाग लें। खासतौर पर महिला शक्ति को अधिवेशन में शामिल करना चाहिए। महिलाओं की भागीदारी समाज की ताकत को और बढ़ाएगी।

समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट महेश धाकड़ ने कहा कि जयपुर और आस-पास के क्षेत्रों में बैठकों का आयोजन कर अधिवेशन की तैयारियों को और मजबूती दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्ग और समुदायों को इस अधिवेशन में अपनी उपस्थिति दर्ज करानी चाहिए।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles