जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में मदद के बहाने एक युवक का एटीएम कार्ड बदल कर बदमाशों ने उसके खाते से 40 हजार रुपए पार कर लिए। पुलिस के अनुसार रेवाड़ी हरियाणा निवासी अजयपाल ने मामला दर्ज करवाया कि वह जुलेट अस्पताल के पास एचडीएफसी बैंक एटीएम पर रुपए निकालने गया था। एटीएम मशीन से रुपए निकालने के दौरान उसमें एरर आ रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और उसने मदद करने की बात कहीं।
उसकी मदद से पीड़ित ने रुपए निकाल लिए। इसके बाद युवक घर पहुंचा तो उसके मोबाइल खाते से रुपए निकालने के चार मैसेज मिले। ठगों ने उसका एटीएम कार्ड बदलकर खाते से 40 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई होशियार सिंह ने बताया कि इस मामले में एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरों के साथ आस-पास के इलाकों की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल बदमाश पकड़ से दूर है।
बाइक सवार दो बदमाश छीन ले गए युवक के हाथ से मोबाइल
प्रतापनगर थाना इलाके में बाइक सवार दो बदमाश एक युवक के हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार प्रताप नगर सेक्टर 26 निवासी राकेश ने मामला दर्ज करवाया कि वह बाजार जा रहा था। इसी दौरान बिजली पावर हाउस के पास 26 सेक्टर में बाइक सवार दो बदमाश पीछे से आए और उसके हाथ पर झपट्टा मार कर मोबाइल छीनकर ले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।