जयपुर। प्रदेश के 434 हज यात्री गुरुवार को हाजी बनकर लौटे। हज का मुकद्दस सफर कर लौटने पर एयरपोर्ट के बाहर रिश्तेदारों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सभी हाजियों को एयरपोर्ट पर 5 लीटर का जमजम दिया गया। राजस्थान सरकार के अधिकारियों, राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष अमीन कागजी, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष खानु खान बुधवाली, जावेद कागजी ने हाजियों का माला पहनकर एयरपोर्ट में इस्तकबाल किया। फ्लाइट जयपुर उतरी तब बारिश का दौर चल रहा था।
बारिश और खुशी के आंसुओं में हाजी और परिजनों ने गले मिलकर हज यात्रा की खुशी साझा की। हाजियों ने राजस्थान हज कमेटी और सेंट्रल हज कमेटी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं बेहतरीन थी। घर पहुंचने पर पड़ौसियों ने माला पहनाकर हज करने की मुबारकबाद दी। राजस्थान से गए साढ़े चार से ज्यादा हाजियों के आने का सिलसिला कई दिनों तक चलेगा।
इस बार डेढ़ साल का सबसे छोटा हाजी साद भी पहली फ्लाइट में अपनी अम्मी और अब्बू के साथ जयपुर पहुंचा। हाजियों को लाने वाली उड़ानें 11 जुलाई तक जेद्दा से जयपुर तक संचालित होंगी और 3900 यात्रियों को लाएंगी।
गर्मी में गई चार की जान:
मक्का में हज के दौरान इस बार भंयकर गर्मी और लू की वजह से जयपुर के हाजी परेशान हुए। राजस्थान के चार हज यात्रियों की मौत की भी खबर है।