जयपुर। समाज श्री सीताराम जी द्वारा 46 दिवसीय मीजमानी महोत्सव के तहत नवल-किशोर झालानी के यहां झालानीयो का रास्ता किशनपोल बाजार में बड़ी धूमधाम से मनाया। झालानी परिवार ने मोतीयों का महल बनाया और और ठाकुर के आगमन पर मोतीयों वार कर उछाल करके सुस्वागतम किया। सीताराम मन्दिर से आये हुये मिजमानी सरकार को मोतीयों के महल में विराजमान किया।
और सखियों ने गाया
आया राघोजी प्यारा पांवणा
या पर मोती वारा जी या पर हिरा वारा जी
मन्दिर को फूलों से सजाया गया
झालानी परिवार की सखियों ने मीठे-मीठे व्यंजन बनाकर ठाकुर के भोग लगाया । लाडू बर्फी रसगुल्ला मोहन भोग बादाम का हलवा रसमलाई घेवर फीणी मोटा दाना काजू बादाम की कतली गुलाबजामुन खीर पुड़ी पुआ पकोड़ी गोभी और मुली पालक कि सब्जी और कई तरह की चटनी अचार मुरब्बा का भोग लगाया ।
समाज के अध्यक्ष श्री नवल-किशोर झालानी ने बताया कि समाज श्री सीताराम जी के रामगोपाल बूसर रामशरण हल्दिया अवधेश पोद्दार नारायण अग्रवाल रामबाबू पाटोदिया महेश भगत प्रभु जी ताबी साक्षी गोपाल सतीश शर्मा राजाबाबू पाटोदिया ओमप्रकाश जी कानूनगो गिरधारी सीताराम जी रमेश जी बाइजीवाले प्रदीप सेठी रमेश बाईजीवाले मनीष भुखमारिया ने मीठी मीठी सुसराल कि मिथिला भाषा में सुनकर रीझाया ।
बना जी थाकी चितवन छै चितचोर
बैठी झरोखों माही झांके छे थाकी ओर
सियावर जी का लाड लडावैजी गांवा नौरग गाली
अदा हमको भाती है प्यारे तुम्हारी
हो प्राणों से प्यारे अवध बिहारी
सिया संग जीमो जी राजकुमार श्री मुख चंद्र निहार
जीमो जीमो जी रघुनाथ सासरे मिजमानी
मिथिला कि सखीया श्री कृष्ण अग्रवाल राजकुमारी मुनि देवी उर्मिला झालाणी सरोज भुखमारीया सुनीता अग्रवाल सुशीला शर्मा एवं कुलवाल परिवार की सखियों ने नाच गाकर रीझाया । समाज के मंत्री रामबाबू झालानी ने बताया कि 8 व9 जनवरी को मन्दिर श्री सीताराम छोटी चोपड पर छप्पन भोग की झांकी सजाई जावेगी। मन्दिर में ही चार दिन से कारीगरों द्वारा छप्पन भोग तैयार किया जा रहा है छप्पन भोग 300 थालीयो में लगाया जाएगा।