जयपुर। कांग्रेस नेता पूर्व खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि भाजपा सरकार के. वाई. सी. के नाम पर गरीब लोगों के खाद्य सुरक्षा में मिलने वाले गेहूं पर रोक लगा रही है ।कांग्रेस की मनमोहन सिंह सरकार ने प्रति आदमी पांच किलो गेहूं की योजना शुरु की थी 2011 की जनगणना के अनुसार आज भी राजस्थान में चार करोड़ 46 लाख लोगों को अनाज दिया जा रहा है। अब भाजपा सरकार और उनके मंत्री नाटक कर रहे हैं 26 जनवरी से पोर्टल खुल गया है यदि नाम जोड़ने हैं तो आज की जनगणना के आधार पर राजस्थान सरकार का कोटा बढ़ना चाहिए ।
अब राजस्थान को आज की जनगणना के आधार पर अनाज मिलेगा तभी खाद्य सुरक्षा में नए नाम जुड़ पाएंगे । खाद्य मंत्री सुमित गोदारा झूठ बोल रहे है, 11 लाख आवेदन कांग्रेस सरकार के समय के पेंडिंग है आज तक उन्हें अनाज नहीं मिला है ऐसे में नए 50 लाख नाम अनाज का कोटा अधिक किए बगैर संभव नहीं है ।इसलिए यदि नए नाम जोड़ने हैं तो केंद्र सरकार से राजस्थान का अनाज का कोटा आज की जनसंख्या के आधार पर बढ़ाना होगा अन्यथा राजस्थान में 50 लाख नए नाम खाद सुरक्षा योजना में नहीं जोड़े जा सकेंगे।