March 14, 2025, 7:06 pm
spot_imgspot_img

भागवत कथा के शुभारंभ पर निकली 501 महिलाओं की कलश यात्रा: गूंजे आस्था के जयकारे

जयपुर । श्री साईनाथ सेवा धाम समिति के तत्वावधान में श्रीमद् भागवत सप्ताह परायण ज्ञानयज्ञ का शुभारंभ सोमवार को निकली कलश यात्रा से हुआ। इस दौरान आसपास का क्षेत्र भक्ति और आस्था के रंग में डूब गया। भागवत कथा का वाचन 9 मार्च तक रोजाना शाम 4 बजे से 8 बजे तक होगा।

कथा के आयोजक पार्षद घनश्याम चंदलानी ने बताया कि भागवत कथा का शुभारंभ रविवार को दोपहर श्री राम मंदिर ,आदर्श नगर से निकलने वाली कलश यात्रा से हुआ। हाथी,घोड़े व बग्गियों के साथ निकली इस कलश या़त्रा को श्री अमरापुर के संत मोनू राम महाराज ने हरी झंडी दिखाकर किया।

सह आयोजक दयाल दास चंदलानी ने बताया कि इस अवसर पर गौसेवक रवि नैय्यर , साईं मुकेश साध ,पार्षद महेश कलवानी , चंदीराम राघानी ,दिलीप हरदासानी ,अमर गुरबाणी,मोहन नानकानी ,गोबिंद रामनानी सहित अन्य मौजूद थे । कलशयात्रा में 501 महिलाएं लाल रंग के परिधान में सिर पर मांगलिक कलश लेकर चल रही थी,वहीं मार्ग में छोटी-छोटी गइया,छोटे-छोटे ग्वाल…बोलो श्याम प्रभु की जय बोलो…जैसे भजन वातावरण को भक्तिमय बना रहे थे।

कलश यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई कथा स्थल राजापार्क,सिंधी कॉलोनी स्थित स्वामी सर्वानंद पार्क स्थित साईं महल पहुंची,जहां पर व्यासपीठ से सहारनपुर से आए मनोज जी महाराज ने श्रद्धालुओं को भागवत का महात्य पर बोलते हुए कहा कि भागवत सभी सुखों की जननी है,जिसका श्रवण करने मात्र से जीवन धन्य व सुखद हो जाता है।

उन्होंने बताया कि कथा प्रसंग के तहत 4 को सती अनुसूया चरित्र,5 को प्रहलाद चरित्र,6 को नंदोत्सव,7 को गोवर्धन पूजा,8 को रुक्मणी विवाह प्रसंग के साथ ही 9 मार्च को परीक्षित मोक्ष की कथा के साथ भागवत की पूर्णाहुति होगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles