September 8, 2024, 7:42 am
spot_imgspot_img

51 क्विंटल पीले अक्षत राजस्थान में होंगे वितरण

जयपुर। बाईस जनवरी को रामजन्म भूमि पर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण एवम प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर राजस्थान के गांवों , कस्बों , शहरों , नगरों और महानगरों में घर घर पीले अक्षत वितरण होने के लिए जयपुर से इक्कीस क्विंटल पीले चावल विश्व हिंदू परिषद एवम रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रवाना किए गए जिसे वीएचपी के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम एवम पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त नरेंद्र गौड़ के सानिध्य में रवाना किए गए जो राजस्थान के छत्तीस हजार गांवों एवम चार हजार शहरी बस्तियों में वितरण होंगे और राम महोत्सव हेतु घर घर दीपक प्रज्वलित करके, झालर शंख नगाड़ा की ध्वनि के साथ , देश के प्रत्येक मंदिर में प्रातः ग्यारह बजे से एक बजे के मध्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित होगा जिसे गांव की चोपालों , मंदिरों , मठों , गुरुद्वारों अथवा किसी भी मंदिर को केंद्रित करके राम महोत्सव दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा और मंदिरों में हनुमान चालीसा , सुंदरकांड , अखंड रामायण पाठ , राम रक्षा स्त्रोत एवम विजय मंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का एक सौ आठ बार मंत्र जाप एवम महाआरती करके सर्व व्याप्त भगवान श्री राम की आरती करके राम महोत्सव मनाया जायेगा ।

विश्व हिंदू परिषद राजस्थान के क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम ने बताया कि बाइस जनवरी के दिन प्रभु श्रीराम के बाल रूप नूतन विग्रह को श्री राम जन्म भूमि पर बन रहे नवीन मंदिर भूतल के गर्भ गृह में विराजित करके प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी विश्व हिंदू परिषद एवम रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अक्षत निर्माण योजना के अंर्तगत पीले चावल करके संपूर्ण राजस्थान में भेजे जाएंगे ।

रामराज्य चेटीटेबल ट्रस्ट के संस्थापक जगदीश ए. पंचारिया ने बताया कि अयोध्या में हो रही प्राण प्रतिष्ठा समारोह दूरदर्शन पर सीधा प्रसारित होगा और राम महोत्सव को राजस्थान में प्रत्येक गांव गांव अर्थात इकाई स्तर पर टेलीविजन अथवा एलईडी लगाकर शहरों , कस्बों एवम गांव गांव तक अयोध्या जी में हो रही प्राण प्रतिष्ठा कार्यकम को लाइव दिखाने का प्रयास किया जाएगा जिससे प्रत्येक देशवासी को अपने ही गांव में अयोध्या जी के कार्यक्रम में उपस्थिति का अहसास होगा तत्पश्चात हर घर में दीप माला करके दीपोत्सव मनाया जायेगा ।

रामराज्य चेरिटेबल ट्रस्ट के मार्गदर्शक एवम पूर्व आयकर आयुक्त नरेंद्र गौड़ ने बताया कि लगभग पांच हजार किलो अर्थात पचास क्विंटल चावल पीले करके भेजे जायेंगे जिसमें से इक्कीस क्विंटल पीले चावल शनिवार को रवाना किए गए ।

इस अवसर पर अक्षत पीले करके विधिवत रवानगी से पूर्व हथौज धाम से स्वामी बाल मुकुंदाचार्य, राज्यवर्धन सिंह राठौर , मुख्य मार्गदर्शक नरेंद्र गौड़ , गोपाल शर्मा , रवि नैयर, अरुण चतुर्वेदी , सुरेश मिश्रा , रणजीत सिंह सोडाला , रामज्योति यात्रा संयोजक प्रीतेश माथुर, तेजसिंह शेखावत, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सामाजिक समरसता संजय शर्मा , बजरंग दल के कार्यकर्ता विजय शर्मा , विभोर अग्रवाल , अर्पित अरोड़ा , तनिक गुप्ता , रामबाबू शर्मा , तुषार कुमावत , गौरव धानका , जयंत , मोहित पंचारिया , यश शर्मा एवम अमित टेलर उज्ज्वल सिंह शेखावत आर के अग्रवाल सहित कई युवा एवम गणमान्य लोगों ने अक्षत पीले किए ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles