जयपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद राजस्थान में रह रहे 400 में से 129 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया गया है। इसमें 109 लोगों को 27 अप्रेल तक भेज दिया गया था। 20 लोगों को 28 अप्रेल को पाकिस्तान भेजा गया। बाकी लापता हैं। इनकी तलाश जारी है।
दूसरी ओर, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने, आर्मी के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन उड़ाते और फोटोग्राफी करते 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मंगलवार सुबह भी एक कार्रवाई की गई। बाड़मेर में एयरफोर्स एरिया में स्थित म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले 28 अप्रेल को बाड़मेर के आर्मी एरिया में ड्रोन उड़ाते 3 युवकों को गिरफ्तार किया गया था।
आतंकी हमले को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर पुलिस की साइबर सेल नजर बनाए हुए है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक बयानबाजी करने वाले 7 लोगों को अलग-अलग धाराओं में गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें कुछ सरकारी सेवा में भी हैं। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की गई है।
पुलिस मुख्यालय ने इसे लेकर सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को गाइडलाइन जारी की है। इसमें बताया गया है कि जो लोग सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं, उन लोगों के सोशल मीडिया अकाउंट पर विशेष ध्यान रखा जाए। अगर कोई व्यक्ति गलत टिप्पणी करता है, जिससे किसी भी धर्म के लोगों को परेशानी होती है। ऐसे व्यक्ति के खिलाफ तत्काल एक्शन लेकर उनका सोशल मीडिया पोस्ट डिलीट कराया जाए। कानूनी कार्रवाई की जाए।
बिना परमिशन ड्रोन उड़ाना भारी पड़ा
बाड़मेर के आर्मी स्टेशन के पास ड्रोन उड़ा रहे 3 युवकों को बाड़मेर ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इनमें से 2 दिल्ली और एक बालोतरा का रहने वाला है। इनमें शुभम (26) पुत्र विनोद और उसका साथी किरतेश पुत्र रामनिवास गुप्ता शामिल हैं। दोनों नई दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले हैं। दोनों ने खुद को डिजिटल प्रमोटर बताया था।
तीसरा युवक रफ्तार (30) पुत्र मोहम्मद तैयब बालोतरा का रहने वाला है। यह ड्रोन फोटोग्राफर है। इनके ड्रोन जब्त कर लिए गए हैं। जांच जारी है। एएसपी जसाराम बोस ने बताया था कि जालीपा आर्मी स्टेशन के पास करणी विहार कॉलोनी में ये लोग बिना परमिशन ड्रोन उड़ा रहे थे।
एयरफोर्स म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते पकड़े गए
बाड़मेर में मंगलवार को एयरफोर्स एरिया में स्थित म्यूजियम पर फोटोग्राफी करते रेखाराम पुत्र जोगाराम और प्रकाश पुत्र चौलाराम को गिरफ्तार किया है। दोनों हुडो की ढाणी नागाणा (बाड़मेर) के रहने वाले हैं। साथ ही एक संदिग्ध युवक महिदुल खान पुत्र अबुल खान निवासी बतकुसी जिला बोरपेटा (असम) को भी गिरफ्तार किया गया है। इनसे विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां संयुक्त पूछताछ कर रही हैं।
पहलगाम हमले के विरोध में अलवर बंद
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में आज जिला व्यापार संघ की ओर से अलवर बंद रखा गया है। शहर में सुबह से दुकानें बंद हैं। एक-दो जगह जहां दुकानें खुली मिलीं, वहां कुछ व्यापारी पहुंच गए और बंद कराया। ज्यादातर दुकानें स्वेच्छा से बंद हैं। संयुक्त जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष ने कहा- दुकानदार स्वेच्छा से बंद रखना चाहें तो रखें। खोलना चाहें तो खोलें। सुबह व्यापारियों की टीमें बाजारों में पहुंच गई थीं।
उदयपुर में बस स्टैंड-रेलवे स्टेशन पर जांच
पहलगाम घटना के बाद उदयपुर पुलिस भी हाई अलर्ट पर है। इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) की स्थानीय टीमों ने मंगलवार को उदयापोल स्थित केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर जांच की। बम डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीएस) की टीम ने चप्पे-चप्पे को देखा।
841 अल्पसंख्यक नागरियों ने किया लांग टर्म वीजा के लिए आवेदन
राजस्थान आए पाकिस्तानी नागरिकों को पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस भेजने की कवायद जारी है। इसी बीच पाकिस्तान से राजस्थान आए 841 अल्पसंख्यक नागरिकों ने लॉन्ग टर्म वीजा के लिए आवेदन किया है। ये पाकिस्तानी नागरिक अलग-अलग वीजा लेकर राजस्थान आए थे। डीजी (इंटेलिजेंस) संजय अग्रवाल ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की सूचना के अनुसार विभिन्न वीजा लेकर राजस्थान आए 841 पाकिस्तानी अल्पसंख्यक नागरिकों ने लॉन्ग टर्म वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया।