February 7, 2025, 7:31 pm
spot_imgspot_img

15 करोड़ रुपए का 7003 किलो अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा पकड़ा

जयपुर। एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स पुलिस मुख्यालय की सूचना पर दौसा जिले की थाना मानपुर व जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने नेशनल हाईवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में करीब 7003 किलो मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त किया है। साथ ही ट्रक कंटेनर के चालक व खलासी सहित एस्कॉर्ट कर रही लग्जरी गाड़ी इनोवा के चालक को गिरफ्तार किया गया है। जब्त मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स दिनेश एम एन ने बताया कि एजीटीएफ की सूचना पर मानपुर व डीएसटी ने नेशनल हाईवे पर सीकरी मोड़ के पास नाकाबंदी में एक ट्रक कंटेनर से भारी मात्रा में करीब 7003 किलो मादक पदार्थ अफीम डोडा चूरा जब्त कर कन्टेनर चालक सोनू निशाद व खलासी मनोज सिह निवासी गोविन्दपुरा जिला भोपाल मध्यप्रदेश एव इनोवा चालक हेमराज उर्फ बबलू निवासी नीलगंगा जिला उज्जैन मध्यप्रदेश को गिरफ्तार किया है। जो 1 हजार 300 किलोमीटर दूर झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र रांची से चावल परिवहन के बिल एवं बिल्टी की आड़ में अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा पोस्त तस्करी कर जोधपुर सप्लाई करने आ रहे थे।

लंबे समय से मिल रही थी तस्करी की सूचना

एडीजी एमएन ने बताया कि एजीटीएफ को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि झारखंड के नक्सल प्रभावित क्षेत्र से कुछ तस्कर राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मादक पदार्थ की तस्करी कर रहे हैं। इसी क्रम में एजीटीएफ की टीम को मादक पदार्थ तस्करी के संबंध में इनपुट प्राप्त हुए।

ग्राउंड लेवल पर जानकारी करने पश्चिमी राजस्थान भेजी टीम

सूचना के आधार पर डीआईजी योगेश यादव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन एवं पुलिस निरीक्षक राम सिंह नाथावत के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, महेश सोमरा, महावीर सिंह, कांस्टेबल जितेंद्र, देवेंद्र सिंह कांस्टेबल चालक देवेंद्र शर्मा को पश्चिमी राजस्थान रवाना किया गया था। टीम में ग्राउंड लेवल पर सूचना को डेवलप किया। मुखबिरों और मादक पदार्थ का सेवन करने वाले व्यक्तियों से गुप्त रूप से सूचना एकत्रित करने पर इस तस्करी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली।

पुष्टि के बाद दोसा डीएसटी व मानपुर पुलिस को दी सूचना

एमएन ने बताया कि सूचना की पुष्टि के बाद एजीटीएफ ने दौसा जिले की डीएसटी व थाना मानपुर टीम को सूचना दी कि महवा की तरफ आ रहे कर्नाटक नंबर के एक 10 चक्का ट्रक कन्टेनर में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डन्टल भरा है, जो जयपुर होते हुए जोधपुर जाएगा। कंटेनर की एस्कॉर्ट मध्य प्रदेश नंबर की एक इनोवा गाड़ी द्वारा की जा रही है।

इस सूचना पर दौसा डीएसटी एवं थाना मानपुर पुलिस द्वारा जयपुर आगरा नेशनल हाईवे पर सीकरी मोड़ पर नाकाबन्दी शुरू की। इसी दौरान महवा की तरफ से एक कन्टेनर और उसके आगे एक इनोवा आती दिखाई दी। पुलिस ने रुकने के लिये हाथ का इशारा किया तो इनोवा गाडी का चालक और कन्टेनर के कैबीन से दो व्यक्ति गाडी से निकल भागने लगे, जिन्हें घेर कर टीम ने पकड़ लिया। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो तीनों घबरा गये और कोई जवाब नहीं दिया।

वहीं तलाशी में कंटेनर में कुल 386 प्लास्टिक के कट्टे मिले। जिनमें 7002 किलो 710 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त डंठल मिला। पुलिस ने जब मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त के बारे में पूछा तो इनोवा चालक हेमराज उर्फ बबलू से पूछताछ में सामने आया कि तीन फरवरी की रात को रांची झारखण्ड में उन्हें यह अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त से भरा कन्टेनर जालाराम उर्फ जालजी ने रांची से जोधपुर में बालेसर पहुँचाने के लिये कह कर रवाना किया था। गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व बीमा पॉलिसी की फोटोप्रति वाट्सएप पर तथा खर्चे के लिए पैसे दिए। केबिन की तलाशी में माँ दिवरी राइस मिल्स प्राइवेट लिमिटेड के बिल व एमएस झारखण्ड लुधियाना ट्रान्सपोर्ट के बिल्टी की मूल प्रतियां मिली।

पुलिस से बचने के लिए निकाला रास्ता

पुलिस से बचने के लिए तस्करों ने अपने वाहनों पर ऑन आर्मी ड्यूटी का स्टीकर लगा रखा था। जिससे उन्हें कोई ना रोके। इसके अतिरिक्त ट्रक कंटेनर में रखें डोडा पोस्त के कट्टों के नीचे कंक्रीट-रोड़ी की बड़ी परत थी ताकि कांटे पर वजन सही आए। इस कार्रवाई में हेड कांस्टेबल महेश सोमरा एवं महावीर सिंह की विशेष भूमिका तथा हेड कांस्टेबल हेमंत शर्मा, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार एवं देवेंद्र सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

टीम के सदस्य उप निरीक्षक प्रताप सिंह, एएसआई बनवारी लाल, कांस्टेबल गंगाराम, गोपाल धाबाई, विजय सिंह व कांस्टेबल ड्राइवर दिनेश शर्मा का भी सराहनीय सहयोग रहा। तस्करों की धरपकड़ की कार्रवाई मानपुर एसएचओ सतीश कुमार मय टीम एवं डीएसटी प्रभारी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मय टीम द्वारा की गई।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles