जयपुर। जालूपुरा थाना इलाके में वीजा बनाने के नाम पर एक डॉक्टर से 72 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार गणगौर बाजार निवासी डॉ विमल कांत यादव ने मामला दर्ज करवाया कि एमआई रोड पर रिया ट्रेवल्स के नाम से डी के पांडे ने दुकान खोल रखी है।
आरोपी ने उसके यूएसए जाने के लिए वीजा बनवाने के नाम पर उससे 72 हजार रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसका वीजा नहीं बनवाया। न ही आरोपी अब रुपए वापस लौटा रहा है। इस पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर ठगों ने युवक के खाते से निकाले चार लाख से अधिक रुपए
मुहाना थाना इलाके में एक युवक के खाते से साइबर ठगों ने 4.30 लाख रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार कल्याण नगर मुहाना निवासी टेंकचंद नेमाणी ने मामला दर्ज करवाया कि साइबर ठगों ने उसके खाते से 4.30 लाख रुपए निकाल लिए। ठगी का पता पीड़ित को बैंक जाने पर लगा। इस पर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।