जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में बैंक कर्मचारी बनकर एक युवक से क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर ठगों ने 74 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे बैंक में बातचीत करने पर लगा। इस पर पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
पुलिस के अनुसार प्रतापनगर कॉलोनी ग्लास फैक्ट्री टोंक रोड निवासी सोमकांत शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास किसी ने बैंक कर्मचारी बनकर कॉल किया और उससे आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड की डिटेल लेकर खाते से 74 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मार्बल के फव्वारे के बहाने युवक से ठगे 4 लाख
मोती डूंगरी थाना इलाके में मार्बल के फव्वारे बेचने के बहाने एक युवक से 4 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार क्वींस रोड निर्माण नगर निवासी अजय सिंह तंवर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने मोती डूंगरी निवासी शिवानी पांडे से मार्बल से बने फव्वारे लेने के लिए सम्पर्क किया। इस पर उनके बीच चार लाख रुपए में सौदा तय हो गया।
इस पर पीड़ित ने आरोपी को चार लाख रुपए का चौक दे दिया। चौक से रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे फव्वारे नहीं दिए और ना ही अब वह रुपए लौटा रही है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित थाने पहुंच कर पुलिस को जानकारी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।