जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 76वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को भजन व देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति का आयोजन किया गया। केन्द्र की पहल नौनिहाल के अंतर्गत हुए कार्यक्रम में 10 से 16 वर्ष की आयु के कलाकारों ने महात्मा गांधी को स्वरांजलि अर्पित की। नन्हें कलाकारों ने सधे स्वरों में न केवल भजनों से साम्प्रदायिक सद्भावना के संदेश को प्रसारित किया बल्कि गीतों के माध्यम से स्वतंत्रता संग्राम में बापू के योगदान का बखान भी किया।
गुरु वंदना के साथ प्रस्तुति का आगाज हुआ। अंतरा चौधरी, पारूल उमरवाल, सौम्या कुशवाहा, वंदना राव ने ‘रघुपति राघव राजा राम’ के साथ प्रस्तुति को आगे बढ़ाया। वंदना राव व पूर्वी चौधरी ने ‘वैष्णव जन तो तेने कहिये’ गाकर आध्यात्मिक शांति का एहसास कराया। मानवीत दीक्षित, मृत्युंजय जोशी, किरण कौर समेत अन्य बच्चों ने कैलाश सौमा रचित गीत, ‘बापू तेरी अमिट कहानी’ और ‘मेरे देश का कण-कण पुकारे’ प्रस्तुत किए।
दोनों ही गीतों का संगीत श्याम प्रसाद चौधरी ने दिया। ‘दे दी हमें आजादी’, ‘कभी न हिम्मत हारे बापू’ गीत में कलाकारों ने गांधी के जज़्बे को जाहिर किया। श्याम प्रसाद चौधरी ने हारमोनियम, शिल्पी चौधरी ने बांसुरी, निक्कु सिंह ने तबला, सत्यम कुशवाहा ने ढोलक, विक्की गौड़ ने ऑक्टोपैड, सौम्या कुशवाहा ने सिंथेसाइज़र पर संगत की।