जयपुर। एक महिला से खाते से ऑनलाइन 77 हजार रुपए निकालने का मामला सामने आया है। पीडित को मोबाइल पर मेसेज आने पर घटना का पता चला। इस पर पीडित बजाज नगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस के अनुसार बरकत नगर निवासी नीतू बियानी ने मामला दर्ज करवाया कि उसका खाता पीएनबी बैंक में है। किसी ने उसके खाते से ऑनलाइन 77 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आधा दर्जन बदमाश युवक से मारपीट कर नकदी सहित अन्य सामान छीना
गांधी नगर थाना इलाके में आधा दर्जन बदमाश एक युवक से मारपीट कर नकदी, चांदी के चेन और मोबाइल छीनकर ले गए। पुलिस के अनुसार बहरोड निवासी भगवान यादव ने मामला दर्ज करवाया कि वह टोंक रोड पर एक प्राइवेट बैंक के सामने बैठा था तभी चार-पांच लड़के आए और पीछे से उसके सिर पर कांच की बोतल से मार दी। इसके बाद उसका सिर पकड़ से पेड़ से टकरा दिया। इससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद बदमाश उसके पास से मोबाइल, पांच हजार और चांदी की चैन ले गए। होश आने पर पीडित ने अस्पताल पहुंचा और प्राथमिक उपचार करवाया। इसके बाद वह थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।
छात्रावास के छात्रों ने मचाया उत्पात, हॉस्टल में तोड़फोड़ के साथ छात्रों से की मारपीट
मीणा हॉस्टल के छात्रों ने गुरुवार को जमकर उत्पात मचाया। मीणा छात्रावास के 25-30 छात्रों ने पहले तो महाराणा प्रताप छात्रावास में पथराव और कांच की बोतले फेंकी। इससे करीब पांच छात्र घायल हो गए। इसके बाद इन छात्रों ने जेएलएन मार्ग पर मौजूद विवेकानंद हॉस्टल के कुछ छात्रों भी मारपीट की। दोनों घटनाओं के सम्बंध में गांधी नगर थाने में मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर नामजद छात्रों के धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। एक मामला कॉमर्स कॉलेज प्रिसीपल भवानी शंकर शर्मा और दूसरा मामला विवेकानंद हॉस्टल के छात्र विकास यादव ने दर्ज करवाया है।
वाटिका पावर हाउस से केबल चोरी
वाटिका पावर हाउस से चोर 2600 मीटर केबल चोरी कर ले गए। घटना के सम्बंध में जेईएन ने सांगानेर सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार वाटिका जेईएन दीपक नामा ने मामला दर्ज करवाया कि वाटिका पावर में घुसकर चोर 2600 मीटर केबल चोरी कर ले गए। घटना का पता कल सामान की जांच करने पर लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना स्थल और उसके आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।