March 11, 2025, 10:25 pm
spot_imgspot_img

7वां बीएनआई, जयपुर बिज एक्सपो: राजस्थान का सबसे बड़ा बी-टू-बी बिजनेस ट्रेड शो 21 से

जयपुर। राजस्थान के सबसे बड़ा और प्रभावशाली बी-टू-बी बिजनेस ट्रेड शो बिज एक्सपो का जयपुर एक बार फिर गवाह बनने जा रहा है। बिजनेस नेटवर्क इंटरनेशनल, जयपुर (बीएनआई) की ओर से 21 से 23 मार्च, 2025 को राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) में 7वें बिज एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है।

बीएनआई जयपुर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल ने बताया कि बीएनआई बिज एक्सपो अपने तरह का एक खास इवेंट है, जो अलग-अलग तरह के बिजनेस, विभिन्न कैटेगरी में काम कर रहे स्टार्टअप्स सहित उद्यमियों और एंटरप्रेन्योर को एक सटीक प्लेटफार्म प्रदान करता है, जिसका उद्देश्य बिजनेस नेटवर्क एवं बिजनेस प्रमोशन हैं। एक्सपो व्यापारी वर्ग के लिए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने के लिए बड़ा मौका है। यहां युवाओं को एंटरप्रिन्योरशिप के बारे में भी काफी सीखने को मिलेगा।

जयपुर बिज एक्सपो के जयपुर एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल ने बताया कि, तीन दिवसीय कॉर्पोरेट इवेंट में एक हजार से अधिक बिजनेस प्रोफेशनल्स न केवल अपने बिजनेस और सर्विस से जुड़ी जानकारी देंगे, इस दौरान युवाओं एवं उद्यमियों को सफल एंटरप्रेन्योर्स से जुड़ने और चर्चा करने का अवसर भी मिलेगा। 150 से अधिक बड़े कॉरपोरेट घराने, एमएसएमई, सरकारी संगठन, प्रोफेशनल, ट्रेड और इंडस्ट्रियल एसोसिएशन इसका हिस्सा बनने वाली है। कार्यक्रम में सीनियर सपोर्ट डायरेक्टर्स आस्था टाटिया, दीपक सहगल, पारुल भार्गव, नवीन अग्रवाल, आदित्यनाथ शर्मा, एरिया डायरेक्टर नीलम मित्तल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अक्षय गोयल आदि गणमान्य मौजूद थे।

बिजनेस से जुड़ी 150 स्टॉल्स –

बिज एक्सपो मल्टी बिजनेस कैटेगरी शो है, जिसमें प्रमुख सेक्टर:
• आईटी और ऑटोमेशन
• ऑर्गेनिक फूड और ई-व्हीकल्स
• मार्केटिंग, पीआर और फाइनेंस-इन्वेस्टमेंट
• होटल-हॉस्पिटैलिटी, ट्रेवल-टूरिज्म
• इंफ्रास्ट्रक्चर, इंटीरियर और कंस्ट्रक्शन
• हेल्थ-वेलनेस, वेडिंग-इवेंट्स, ज्वैलरी-फैशन
• मैन्युफैक्चरिंग, एक्सपोर्ट और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस

समेत बिजनेस सेक्टर से जुड़ी 150 से अधिक स्टॉल्स देखने को मिलेगी।

एक्सपर्ट्स से सीखने का मौका

एक्सपो में प्रमुख उद्योग विशेषज्ञों द्वारा बिजनेस ग्रोथ, इनोवेशन और मार्केटिंग पर उपयोगी इनसाइट्स साझा की जाएंगी। यह एक्सपो नए और मौजूदा उद्यमियों के लिए नेटवर्किंग और लर्निंग का बेहतरीन प्लेटफॉर्म साबित होगा।

बिजनेस को आगे बढ़ाने और नए अवसरों से जुड़ने के लिए इस खास एक्सपो का हिस्सा बनें!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles