जयपुर। शिवदासपुरा थाना पुलिस ने आठ हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। डीसीपी साउथ दिंगत आनंद ने बताया कि सत्यनारायण शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि दिसम्बर 2022 में 4 माह के लिए आरोपी राजू जांगिड ने 30 लाख रुपए उधार मांगने पर पहले तो मना कर दिया, लेकिन उलाहना देने पर पीडित ने आरोपी को रुपए दे दिए।
बदले में उससे एक खाली चैक ले लिया। जब आरोपी ने पीडित ने रुपए मांगे तो उसने इनकार कर दिया। इस पर पीडित ने आरोपी के चैक को खाते में लगा दिया। बैंक ने रुपए नहीं होने का रिमार्क लगाकर चैक वापस कर दिया। मामला सामने आने पर आरोपी फरार हो गया। इस पर पुलिस ने आरोपी पर आठ हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में राजू जांगिड निवासी शताब्दी नगर इंडिया गेट को गिरफ्तार किया है।
वाहन चोर गिरफ्तार, स्कूटी सहित चार वाहन बरामद
आदर्श नगर थाना पुलिस ने दो वाहन चोर गिरफ्तार कर उनसे चोरी की स्कूटी सहित चार वाहन बरामद किए है।
पुलिस के अनुसार 11 मई को साकेत कॉलोनी आदर्श नगर निवासी एक महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उसके घर के बाहर से किसी ने उसकी स्कूटी चुरा ली। इस आधार पर पुलिस ने घटना स्थल और आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज के आधार पर पुलिस ने जवाहर नगर निवासी चेतन उर्फ चंदू और रमित धानका को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की स्कूटी सहित चार वाहन बरामद किए है। जो कि आरोपियों ने शहर के अन्य थाना इलाकों से चोरी किए है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।