जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में रिंग रोड पर वेयर हाउस के पास खड़े तीन खड़े ट्रेलर से 830 लीटर डीजल चोरी का मामला सामने आया है। बदमाशों ने तीनों ट्रेलर के टैंक के लॉक तोड़कर डीजल चोरी किया और लोडिंग गाड़ी में लोड कर भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही डीजल चोरों की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी पुलिस हेड कांस्टेबल सोहनलाल ने बताया कि भरतसिंह गांव पीपला निवासी मोरध्वज ने मामला दर्ज करवाया कि रिंग रोड के पास जयपुर वेयर हाउस के पीछे उनका ऑफिस है। 17 फरवरी की रात को ऑफिस के सामने सड़क किनारे 3 ट्रेलर खड़े किए गए थे। देर रात चोरों ने तीनों ट्रेलरों को निशाना बनाया और ट्रेलरों के टैंक के लॉक तोड़ डाले। बदमाशों ने तीनों ट्रेलरों में ड्रम लगाकर 280 लीटर, 300 लीटर और 250 लीटर डीजल चोरी कर लिया और चोरी किया 830 लीटर डीजल लोडिंग वाहन में लोड कर बदमाश फरार हो गए। डीजल चोरी का पता चलने पर भांकरोटा थाना पुलिस को सूचना दी। चोरी हुए डीजल की कीमत करीब 78 हजार रुपए है।
घर के बाहर खड़े ऑटो के तीनों टायर खोल कर पत्थरों खड़ा गए चोर
मोती डूंगरी थाना इलाके में घर के बाहर खड़े एक ऑटो के तीनों टायर खोलकर चोर उसे पत्थरों पर खड़ा कर गए। घटना का पता पीडित को सुबह उठने पर लगा। पुलिस के अनुसार भाभा मार्ग तिलक नगर निवासी शेलेष गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया कि उसने रात को अपना ऑटो घर के बाहर खड़ा किया था। सुबह उठा तो ऑटो के टायर गायब मिले। चोर रिम सहित टायर खोल कर ले गए। वारदात के बाद बदमाश ऑटो को पत्थरों पर खड़ा कर गए। पुलिस इस मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।