जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत मानसरोवर एवं जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर-दबोचा है। जिसमें एक बाल अपचारी है। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो पिस्टल जब्त की गई है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि जयपुर शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सीएसटी ने मानसरोवर एवं जवाहर सर्किल थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार रखने के मामले में आकाश गोविल (36) निवासी मानसरोवर को गिरफ्तार किया गया है और साथ ही एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध हथियार दो पिस्टल जब्त की गई है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरफ्तार आरोपी आकाश गोविल मानसरोवर जयपुर में कार बाजार का काम करता है और व्यापार में लोगों को डराने-धमकाने के लिये हथियार रखना स्वीकार किया है। आरोपित ने अवैध हथियार धौलपुर के बदमाष टीटु नामक व्यक्ति से खरीदना बताया है।
वहीं निरुद्ध किए गए बाल अपचारी ने अवैध हथियार अपने दोस्त नीरज माथुर का हथियार होना बताया, जो चुनावों की आचार संहिता को लेकर हथियार मेरे पास रखने के लिये दिया था। फिलहाल गिरफ्तार आरोपी एवं अनिरुद्ध बाल अपचारी से अवैध हथियार की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।