जयपुर। आठ दिवसीय महोत्सव में सोमवार को चांदपोल में स्थित श्रीराम चंद मंदिर में काफी धूम रहीं । मंदिर परिसर में भक्तों ने पेसारा महोत्सव में कई बधाई गायन गाए। सारी रेश्मों के बाद दूल्हा -दुल्हन नगर भ्रमण के लिए निकले। मंदिर परिसर को फूलों से सजाया गया।
पंडित नरेंद्र तिवाड़ी ने बताया कि श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव में सोमवार को पेसारा उत्सव मनाया गया। जिसमें दूल्हा-दुल्हन सिया राम जी के अयोध्या आने की खुशी में फूल बंगला सजाया गया साथ ही कुंज और गुलाब से मंदिर को काफी मनमोहन तरीके से सजाया गया। जिसके बाद कंकण खुलवाई ,देवी-देवताओं ,मुंह दिखाई का नेकचार किया गया। सभी नेकचारों के बाद 56 भोग आदि का मनोरथ साकार किया गया।
सभी नेकचार के बाद दूल्हा-दूल्हन रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकले। सभी नेकचार को देखने के लिए मंदिर परिसर में सैकड़ो की संख्या में भक्तगण मौजूद रहें। दूल्हा सरकार के नगर भ्रमण पर निकलते ही मंदिर परिसर में कई बधाई गान गाए गए।