जयपुर। श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर द्वारा दीपावली स्नेह मिलन एवं अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। प्रताप नगर के के.एस. पैराडाइस में आयोजित इस भव्य आयोजन में 4 हजार से अधिक समाज बंधुओं ने भाग लेकन अन्नकूट प्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही समाज की विशिष्ट प्रतिभाओं और वृद्धजनों का सम्मान भी किया गया।
संरक्षक ओमप्रकाश डंगायच ने बताया कि श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर के कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी और उत्साह से यह कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेश ठाकुरिया, विशिष्ट अतिथि राजेश नाटाणी, कार्यक्रम अध्यक्ष के सी गुप्ता थे। श्याम झिंगिनिया ने दीप प्रज्ज्वन कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की।
श्री खण्डेलवाल युवा संघ, प्रताप नगर के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश किलकिल्या ने बताया कि इस अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु पा चुके वृद्धजनों का सम्मान किया गया और साथ ही विभिन्न परीक्षाओं में उच्च अंक पाने वाले और राजकीय सेवाओं में स्थान बनाने वाली समाज की युवा प्रतिभा को भी सम्मानित किया गया। महामंत्री संजय माणकबोहरा ने बताया किया कि इस अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता, किड्स फैन्सी ड्रैस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर श्री खंडेलवाल जाग्रति मंडल समिति प्रताप नगर के अध्यक्ष भरतलाल ठाकुरिया और समस्त कार्यकारिणी के सदस्यों के साथ रामजीलाल पाटोदिया राधेश्याम सामरिया नरेश ताम्बी डॉ अनिल ममोडिया और विभिन्न क्षेत्रों की संस्थाओं के अध्यक्ष और पदाधिकारियों की गरिमामय उपस्थिति रही।