जयपुर। शिवदासपुरा थाना इलाके में लिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बैठाकर सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़िता के विरोध करने का पर उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता ने आरोपी बाइक सवार के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
थानाधिकारी दौलत राम ने बताया कि 25 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि वह गत दो दिन पहले दवाई लेने निवाई जाने के लिए निकली थी। वाटिका पुलिया पर पैदल जाते समय एक बाइक सवार युवक पीछे से आया। युवक ने बाइक रोकी और निवाई तक लिफ्ट देने की बात कही। इस पर पीड़िता उसकी बाइक पर बैठ गई। आरोपी ने निवाई की जगह रिंग रोड से दूसरी तरफ शिवदासपुरा की तरफ बाइक मोड़ ली। गलत रास्ते पर ले जाने की कहने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और चुपचाप बैठे रहने के लिए कहा।
धमकी के बाद उसने शोर मचाया तो आरोपी युवक ने अपनी जेब से चाकू निकाल मारने की धमकी देकर चुप रहने के लिए कहा। इसके बाद सुनसान जगह ले जाकर चाकू की नोक पर दुष्कर्म किया। उसने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद खुद की चाय की दुकान पर ले गया और किसी को बताने पर मारने की धमकी देकर छोड़ दिया। किसी तरह वह घर लौटी और परिजनों को आपबीती सुनाई। पीड़िता की ओर से आरोपी बाइक सवार युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।