जयपुर। पिंकसिटी प्रेस क्लब की ओर से राज्य के वरिष्ठ पत्रकार एवं नवनिर्वाचित विधायक गोपाल शर्मा जी का मंगलवार को पत्रकार परिवार सहित विभिन्न संगठनों ने भव्य स्वागत किया गया। भव्य स्वागत से अभिभूत शर्मा ने कहा कि मैं राजनीतिज्ञ अब बना हूं, पत्रकार पहले से मेरे दिल में बसते हैं। प्रेस की सभी समस्याओं का समाधान अब मेरी गारंटी है। उन्होंने कहा कि राज्य के निर्माण में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका को और मजबूत किया जाएगा।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष राधारमण शर्मा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी, उपाध्यक्ष विजेन्द्र जायसवाल, राहुल भारद्वाज, कोषाध्यक्ष राहुल गौतम एवं प्रबन्ध कार्यकारिणी ने शर्मा का पुष्पगुच्छ,शॉल,साफा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत एवं सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ पत्रकार मिलाप चन्द डांडिया ने की।
इस अवसर पर प्रबन्ध कार्यकारिणी सदस्य डॉ. मोनिका शर्मा, अनिता शर्मा, दिनेश कुमार सैनी, पुष्पेन्द्र सिंह राजावत, सन्नी आत्रेय, नमोनारायण अवस्थी, विकास आर्य, उमंग माथुर, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार शर्मा, पूर्व अध्यक्ष मिलाप चंद डांडिया, एल.एल.शर्मा, वीरेन्द्र सिंह राठौड, किशोर शर्मा, नीरज मेहरा, अभय जोशी, मुकेश मीणा, पूर्व महासचिव ललित शर्मा, महेश चंद गुप्ता, फूलचंद बिलोनिया, मुकेश चौधरी, विकास शर्मा रोशन लाल शर्मा, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकारों गुलाब बत्रा, राधेश्याम दुसाद, विनोद भारद्वाज, विनोद चतुर्वेदी, कानाराम कड़वा, गिरिराज अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, महेश शर्मा, जसविन्द्र बल, राजेन्द्र राज, विमलेश शर्मा, राकेश शर्मा, तरूण जैन, मणिमाला शर्मा, आशा पटेल, अमृता मौर्य रिचा शुक्ला, योगेश भांवरा, सहित अनेक पत्रकारों ने शर्मा का सिविल लाइंस विधानसभा विधायक बनने पर ऐतिहासिक जीत पर अपने उदबोधन देते हुए पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष राधारमण शर्मा एवं महासचिव रामेन्द्र सोलंकी ने अपने स्वागत भाषण में विधायक शर्मा से पत्रकार जगत के लिए मनोयोग से कार्य करने का आग्रह किया।
संबोधित करते हुए विधायक गोपाल शर्मा ने कहा कि राजस्थान ने जयनारायण व्यास जैसे पत्रकार दिए जिन्होंने बाद में राजनीति में भी राज्य का नाम रोशन किया। उन्होंने तालियांें की करतल ध्वनियों के बीच संबोधन में कहा कि पत्रकारों ने देश निर्माण, राज्य निर्माण और समाज निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते कई राजनेताओं को दिशा दी है किन्तु चुनाव प्रचार के दौरान जब उनकी पत्रकार के रूप में पहचान पर सवाल खडे किये गए तो उनके अंदर का पत्रकार आहत हुआ। उन्होंने कहा कि पत्रकारों को कम समझने वाले सिविल लाइंस के पूर्व कैबिनेट मंत्री को हराकर जनता ने जबाब दे दिया है। इसलिए सिविल लाइंस का विकास और प्रेस के साथियों का समाधान तेजी से कराया जाएगा। इसके लिए सभी साथी सहयोग दें। मंच संचालन राहुल गौतम ने किया।