जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ने “कृत्रिम बुद्धिमत्ता और विकसित वैश्विक आर्थिक आउटलुक: प्रबंधन शिक्षा के लिए निहितार्थ” विषय पर डीन और निदेशकों के लिए एआईएमएस के उत्तरी क्षेत्र गोलमेज सम्मेलन की मेजबानी की। इस कार्यक्रम में ‘एआई और वैश्वीकरण के सामने प्रबंधन शिक्षा के भविष्य पर’ चर्चा हुई। इसमें एआईएमएस के पूर्व अध्यक्ष प्रो. एम.आर. राव, एआईएमएस (पंजाब और राजस्थान चैप्टर) के अध्यक्ष डॉ. प्रभात पंकज, यूनाइटेड यूनिवर्सिटी के कुलपति आनंद मोहन अग्रवाल, आईएमटी गाजियाबाद के निदेशक प्रोफेसर विशाल तलवार ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सुधीर शर्मा, अध्यक्ष-एआईएमएस, संस्थापक-मास्टर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमएसएम), डॉ. आर. नंद गोपाल, तत्काल पूर्व अध्यक्ष-एआईएमएस, महानिदेशक- सरस्वती त्यागराज कॉलेज, प्रो. अशोक जोशी, पूर्व अध्यक्ष-एआईएमएस, महानिदेशक-भारतीय लागत एवं प्रबंधन अध्ययन एवं अनुसंधान संस्थान, प्रोफेसर उदय सालुंखे, पूर्व अध्यक्ष-एआईएमएस, समूह निदेशक-वी-स्कूल ने प्रबंधन शिक्षा पर एआई के प्रभाव की बारीकियों पर गहराई से चर्चा की।