जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में पड़ोसी ने पांच वर्षीय बच्ची के साथ पडौसी युवक द्वारा छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्ची के रोने की आवाज सुनकर मां बाहर आई तो आरोपी भाग निकला। पीड़िता की मां थाने पहुंची और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त गुरुशरण राव ने बताया कि मुरलीपुरा निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि 4 दिसंबर की शाम उसकी पांच वर्षीय मासूम बेटी घर के बाहर बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते समय आरोपी पड़ोसी ने बच्ची को पकड़ कर गंदी हरकत की। जब बच्ची रोने लगी तो तो आवाज सुनकर दौड़कर बाहर पहुंची। इस दौरान पड़ोसी उसके साथ गलत हरकत करते दिखा। चिल्लाने पर आरोपी वहां से भाग निकला। मासूम बेटी को संभालने पर उसने आपबीती सुनाई। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।