जयपुर। सोड़ाला के श्याम नगर में स्थित विश्वगुरूदीप आश्रम शोध संस्थान में शुक्रवार को भगवान श्रीराम के अनन्य भक्त विश्वगुरू महेशश्वरानन्द जी की प्रेरणा से मानस मर्मज्ञ प्राच्य विद्या मनीषी पंड़ित महेश दत्त शर्मा गुरू जी द्वारा प्रभु श्री राम का गुणगान गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा रचित विनय पत्रिका का संगीमतय गान किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में भक्तगण शामिल हुए और संगीतमय श्रीराम गुणगान का आनंद लिया। जिसके बाद तुलसीदास जी के दोहे के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई।
इस धार्मिक कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर श्री ज्ञानेश्वर पुरी ने बताया कि आश्रम द्वारा समय-समय पर व्याख्यान ,साहित्य प्रकाशन तथा मुनिऋषियों द्वारा नवीन नवीन अनुसंधान कार्य इस संस्थान में किए जाते है। जो भारत के साथ यूरोप में भी भारतीय संस्कृति का प्रचार-प्रसार कर रहे है।