जयपुर। टोंक रोड़ बीलवा ,मानपुर नांगल्य में स्थित श्रीराधा सरल बिहारी मंदिर में शनिवार को श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य आयोजन शनिवार को किया जाएगा। इस धार्मिक कार्यक्रम में परम श्रद्धेय आचार्य श्री मृदुल कृष्ण जी महाराज अपने मुखारविंद से भागवत कथा का रसपान श्रद्धालुओं को कराएंगे।
कार्यक्रम आयोजक सरला गुप्ता व रजनीश गुप्ता ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ शनिवार दोपहर में भव्य लवाजमे के साथ किया जाएगा। जिसमें 501 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर काफी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहेंगे। इस मौके पर जयपुर बंसी बैंक्वेट का उद्घाटन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इसके बाद महाराज श्री भागवत के महात्म्य पर विशेष प्रवचन देंगे। महोत्सव के तहत 10 दिसंबर को श्री शुकदेव चरित्र,तुलसी स्तुति,भीष्म स्तुति व परीक्षित चरित्र व 11को श्रीवराह अवतार,श्रीकपिलोख्यान,श्रीशिवपार्वती चरित्र और ऋषभदेव अवतार की कथा सुनाएंगे।
उन्होंने बताया कि ज्ञानयज्ञ के तहत 12 दिसम्बर को श्रीप्रहलाद चरित्र,समुद्र मंथन लीला,श्रीराम जन्मोत्सव के बाद भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोत्सव के तहत 13को श्रीकृष्ण बाल लीला,माखनचोरी लीला व गोवर्धन लीला व 15को श्रीमहारास लीला,गोपी गीत व द्वारिका लीला की कथा सुनाएंगे। उन्होंने महोत्सव के अंतिम दिन 15 को श्री नव योगेश्वर संवाद, द्वादश स्कंध के बाद कथा की पूर्णाहुति होगी। 15 दिसम्बर तक कथा रोजाना दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।