जयपुर। करधनी थाना में हवामहल विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य के खिलाफ जमीन पर अवैध कब्जे का प्रयास और मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया गया है। पीड़ित सूरजमल रैगर ने कोर्ट से इस्तगासे के जरिए थाने में बालमुकुंद आचार्य और पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
सहायक पुलिस आयुक्त झोटवाड़ा सुरेंद्र सिंह राणावत ने बताया कि पीड़ित सूरजमल रायगढ़ ने कोर्ट से इस जगह से के जरिए रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि स्वामी बालमुकुंद आचार्य उर्फ संजय शर्मा और पुरुषोत्तम शर्मा अन्य लोगों के साथ परिवादी के खेत पर आए थे। पीड़ित के साथ मारपीट की गई। पीड़ित ने जातिसूचक शब्द बोलने का भी आरोप लगाया है। पीड़ित की रिपोर्ट के अनुसार करधनी थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए गए। लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। आरोपियों की ओर से धमकी भी दी गई कि वह उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। आरोपियों की ओर से पीड़ित की जमीन पर कब्जा करने की धमकी दी गई।
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों और उनके साथियों की ओर से मारपीट की गई तो आसपास के लोगों ने बीचबचाव किया। पीड़ित का कहना है कि उसकी जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। थाने में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ित न्यायालय पहुंचा और कोर्ट से इस्तगासे के जरिए 4 दिसंबर को पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस ने धारा 323, 341 और एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं इस पूरे मामले पर विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा है कि यह जमीन उनकी है, जिस पर पड़ोसी अवैध कब्जा करना चाह रहा है। बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि अब मामला दर्ज हो ही गया है तो सब साफ हो जाएगा।