जयपुर। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर के दो दिवसीय इंटरनेशनल नेशनल इंटरकॉलेजिएट यूथ फेस्ट “अभ्युदय: द यूथ राइजेज” का आगाज हुआ। इस फेस्ट का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध बॉलीवुड गायक नकाश अजीज का कार्यक्रम था। मशहूर गायक नकाश अज़ीज़ ने अपने सुपरहिट गाने “करंट लगा रे”, “फ़िकर नॉट”, “स्लो मोशन”, “नच मेरी जान” की प्रस्तुति से समां बांध दिया। उद्घाटन सत्र में मिस एलीट राजस्थान ईशा अग्रवाल और मिस एलीट राजस्थान उपविजेता नेहा शेखावत के साथ आरबीएस बिजनेस स्कूल, यूएसए के सहायक डीन डॉ. डीट्रिच सचान्ज़ बतौर मेहमान के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. दानेश्वर शर्मा डीन, स्टूडेंट्स अफेयर और कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. प्रभात पंकज ने अतिथियों को संस्था की कार्यप्रणाली से परिचित कराया। डॉ. प्रभात पंकज ने बताया कि 75 कॉलेजों के 1500 से अधिक छात्रों ने अभ्युदय में हिस्सा लिया। डॉ. दानेश्वर शर्मा ने सभी धन्यवाद ज्ञापित किया। इसके बाद अभ्युदय’23 की धमाकेदार शुरुआत ‘नुक्कड़ नाटक’ से हुई, जिसमें विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर कटाक्ष किया गया।
विभिन्न स्पर्धाओं में जीते अनेक कॉलेज
जयपुरिया प्रीमियर लीग मेजबान जयपुरिया, जयपुर ने जीती है। वहीं, ‘रंगशाला’ रंगोली प्रतियोगिता की विजेता महारानी कॉलेज की महिका कुमावत और सृष्टि बंगाली थीं। इसके बाद ‘शिक्षा ज्ञान के लिए बनाम शिक्षा रोजगार के लिए’ विषय पर तर्क वितरक ‘हिंदी वाद-विवाद’ प्रतियोगिता हुई, जिसमें कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय की सानिया खान विजेता रही। स्लैम पोएट्री ‘लफ़्ज़ों की दास्तान’ महारानी कॉलेज की मीमांशा उपाध्याय ने जीती। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर की टीम एड मैड प्रतियोगिता की विजेता रही। इन’वोर्टेक्स’ लैन गेमिंग प्रतियोगिता बीजीएमआई को जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, जयपुर के अमन मोहम्मद, पुष्कर यादव, सबरेज खान और दानिश खान ने जीता और वेलोरेंट को आनंद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, जयपुर की टीम के सचिन ने जीता।
एकल नृत्य प्रतियोगिता ‘हॉट स्टेपर’ एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज की विभांशी अहारी ने जीती। ‘राइज द माइक’ एकल गायन प्रतियोगिता कृष्णा व्यास जेईसीआरसी फाउंडेशन ने जीती। ‘ग्रूव इट’ युगल नृत्य एसएस जैन सुबोध पीजी कॉलेज के तान्या और राज ने जीता। फेस्ट के प्रायोजक बेसिल ऑलिव्स, जयपुर बेकर्स एंड कैफे क्लासिक, रोल कारवां, जस्ट कॉफी प्लेस, देसी चटका, बीन देयर, रामास कुर्ती, वेदरूप सैलून, वोक्स एनर्जी ड्रिंक, डी एंड डी सैलून और एसएएस एंटरटेनमेंट थे।