जयपुर। प्रताप नगर थाना इलाके में छह साल के मासूम बच्चे से कुकर्म का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि मासूम को घर में अकेला पाकर आरोपित युवक ने उसे पकड़ हैवानियत कर फरार हो गया। पीड़ित बच्चे के पिता ने आरोपित युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नारायण लाल तिवाड़ी ने बताया कि प्रताप नगर थाने में प्रताप नगर निवासी व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है कि वह परिवार के साथ रहकर मजदूर का काम करता है। आठ दिसंबर को वह अपने काम पर गया हुआ था और वापस लौटने पर पड़ोसी ने बताया कि बिहार का रहने वाला एक लड़का उनके घर में आया था। वह उसके छह साल के बेटे को ऊपर कमरे में लेकर गया था। जहां उसने उसके साथ कुकर्म किया। मासूम बेटे से कुकर्म का पता चलने पर आरोपी युवक की इधर-उधर तलाश करने पर नहीं मिला। पुलिस ने कुकर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।