November 21, 2024, 10:09 pm
spot_imgspot_img

आनंदम योग शिविर का आयोजन

जयपुर। घर-घर योग हर व्यक्ति निरोग के मुहिम के तहत गलतापीठ में गलतापीठाधीश्वर स्वामी सम्पतकुमार ,अवधेशाचार्य महाराज के सानिध्य एंव री गलता पीठ के युवराज स्वामी राघवेंद्र के मार्ग दर्शन में आयोजित आनंदम शिविर में प्रसिद्ध योग गुरू योगाचार्य ढ़ाकाराम ने सैकड़ो भक्तों एवं योग प्रेमियों को योभाभ्यास ,प्राणायाम एवं ध्यान के साथ मुस्कुराते हुए जीवन जीने की कला के सूत्र दिए।

योग शिविर का शुभारम्भ शंखनाद ,स्वस्तिवाचन एवं अग्निहोत्र के साथ किया गया। गलता पीठ के रामानुज वेदांत गुरूकुल में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा सामूहिक रूप से उच्च स्वरों में स्वस्तिवाचन किया गया। राजस्थान योग परिषद द्वारा शंखनाद एवं अग्निहोत्र का कार्य संपन्न किया गया।

अवधेचार्य महाराज ने बताया कि स्वस्थ्य शरीर से ही सभी धर्मो का पालन हो सकता है अत जो बीमार है उसके लिए योग आवश्यक है और जो बीमार ना हो उसके लिए भी योग अत्यावश्यक है।

शिविर के मुख्य समन्वय एवं आनंदम प्रकल्प के राष्ट्रीय प्रभारी योगी मनीष भाई विजयवर्गीय ने कहा की योगपीस संस्थान एवं अंजू देवी मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से आयोजित शिविर एक निश्चित कार्य योजना के साथ मंदिर प्रबधंन समितियों ,विकास समितियों एवं सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से जयपुर के विभिन्न् मंदिरों ,स्कूलो,सार्वजनिक पार्को एवं सामुदायिक केंद्रो में आयोजि किए जाएगे। जिसका मुख्या उद्देश्य हर घर योग ,हर व्यक्ति निरोग रहे ।

योग शिविर के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन

गलता पीठ में प्रत्येक रविवार को होने जा रहे योग शिविर में भाग लेने के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है । लेकिन योग शिविर में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है। जिसके लिए हेल्प लाइन नम्बर जारी किए गए है।

गणमान्य लोगों ने किया योगाचार्य का सम्मान

शिविर में योग की सेवा में सहयोग के लिए गौ भक्त जन सेवक रवि नैय्यर, राजस्थान स्वास्थ्य योग परिषद के मुख्य प्रशिक्षक आनंद कृष्ण कोठारी, समाज सेवी राकेश गर्ग, योगाचार्य विशाल, योग विभूति पूर्वी विजयवर्गीय को अवधेशाचार्य महाराज एवं योगाचार्य ढाकाराम ने सम्मानित किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles