December 22, 2024, 11:50 am
spot_imgspot_img

उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का हुआ जिला स्तरीय शुभारंभ

जयपुर। राजकीय शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदर्श नगर में रविवार को उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ हुआ। परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बच्चों को दवा पिलाकर अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर कार्यवाहक जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. धर्मेंद्र कराडिया, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (परिवार कल्याण) जयपुर प्रथम डॉ. प्रवीण झरवाल, डॉ. राकेश विश्वकर्मा (डब्लूएचओ),डॉ. सुशील गौतम (डब्लूएचओ), पंकज वर्मा सोनी (लाडली फाउंडेशन) जिला कार्यक्रम प्रबंधक अखिलेश शर्मा, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आदर्श नगर अधिकारी प्रभारी डॉ. रवि उपाध्याय ,जिला आईईसी समन्वयक कपिल सहित चिकित्सा स्टाफ उपस्थित रहे।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जयपुर प्रथम डॉ. विजय सिंह फौजदार ने बताया कि इस टीकाकरण महाअभियान में जिले के नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के 5 लाख 50हज़ार से अधिक नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है। टीकाकरण का समय प्रातः 9 से सायं 5 बजे तक रहा। जयपुर प्रथम मे 3 हजार 320 बूथ स्थापित किए गए हैं। इस के लिए क्षेत्र में 543 सुपरवाइजर नियुक्त किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन रविवार को इसके बाद अगले दो दिन ग्रामीण और तीन दिन शहरी क्षेत्र में विभाग की ओर से गठित मोबाइल टीमें घर-घर जाकर खुराक से वंचित नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलायेगी। अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जायेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

25,000FansLike
15,000FollowersFollow
100,000SubscribersSubscribe

Amazon shopping

- Advertisement -

Latest Articles